भाजपा ने निकाली बाइक रैली,योजनाओं की दी जानकारी
Rampur News - डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा ने पटवाई, शाहबाद और सैफनी में बाइक रैली निकाली। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने सरकार की योजनाओं का प्रचार करते हुए रैली का आयोजन किया। रैली का शुभारंभ बाबा साहब...

डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा ने पटवाई,शाहबाद और सैफनी में बाइक रैली निकाली। इस दौरान घर-घर संपर्क अभियान का आवास करते हुए जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। शुक्रवार को पटवाई से चलकर शाहबाद रामपुर चौराहे से मिलक शाहबाद विधायक राजबाला के साथ जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने शाहबाद के पदाधिकारी के साथ फीता काटकर बाइक रैली का आरंभ किया। इसके बाद शाहबाद के रामलीला ग्राउंड में बाइक रैली का समापन हुआ। वहीं, सैफनी के बस स्टैंड तिराहे पर स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने माल्यार्पण कर बाइक रैली का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष भटनागर, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, रविंद्र सिंह रवि, सतनाम सिंह, जिला उपाध्यक्ष मोहन कुमार लोधी, जगपाल यादव, संजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।