48 दिन बाद भी पूर्व पार्षद पर फायरिंग करने वाले गिरफ्त से दूर
एक मार्च को पूर्व पार्षद सदानंद मोदी पर बदमाशों ने की थी फायरिंग नामजद

भागलपुर, वरीय संवाददाता मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद पर फायरिंग के 48 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। पूर्व पार्षद के बयान पर मोजाहिदपुर थाने में केस दर्ज किया गया था जिसमें दो लोगों को नामजद करते हुए कुल पांच पर केस दर्ज कराया गया है। केस में जिन्हें नामजद किया गया है उनमें सोनू बिहारी और उसके पिता सुनील बिहारी शामिल थे। उनके अलावा तीन अज्ञात पर भी केस दर्ज हुआ है।
घटना को लेकर केस दर्ज कराने वाले पूर्व पार्षद ने पुलिस को बताया था कि वे एक मार्च को वे बरारी घाट से लौट रहे थे तो देखा कि पान हाट के पास सोनू और अन्य लड़के मौजूद थे। उन्हें रोक-टोक किया तो वे वहां से चले गए। बाद में सोनू अपने पिता सुनील सहित अन्य लोगों के साथ सिकंदरपुर पानी टंकी के पास पहुंच गए। सुनील उनसे बहस करने लगा। उसी बीच सुनील ने अपने बेटे सोनू से कहा कि देखते क्या हो इसे मार दो। इतना सुनते ही सोनू ने अपने कमर से पिस्टल निकाला और गोली चला दी। पूर्व पार्षद ने बताया है कि वे किसी तरह वहां से बचकर निकल सके। बाद में पुलिस ने घटनास्थल के पास से दो खोखा बरामद किया था।
बॉक्स
मोजाहिदपुर इलाके में नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक नहीं लगा सकी पुलिस
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी को लेकर कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस तरह के अवैध कारोबार को लेकर स्थानीय लोग भी परेशान रहे हैं। कुछ साल पहले उस इलाके में रहने वाले लोगों ने खुद ही नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध आवाज बुलंद की थी। पुलिस का भरोसा छोड़ वे खुद ही रात में हाथ में डंडा लिए क्षेत्र का भ्रमण करने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्राउन शुगर, प्रतिबंधित कफ सीरप और नशीले टेबलेट के अवैध कारोबार में काफी संख्या में युवा जुड़ते जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।