आम के पेड़ में लटकता मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका
Fatehpur News - -सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी -सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त में जुटी -सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त

मलवां। जंगल में स्थित एक आम के पेड़ में लटकता मिले शव से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर शव की शिनाख्त करने में जुट गई। देर तक पहचान न होने पर पुलिस ने अज्ञात में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मलवां थाना क्षेत्र के रंजीतपुर मजरे कांधी के बंधवा तिराहे के पास जंगल में आम के पेड़ में एक अज्ञात का शव लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दे दी। वहीं लोगो में हत्या कर शव लटकाने की चर्चा छाई रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारते हुए शिनाख्त में जुट गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र तकरीबन 40 वर्ष आंकी और दो से तीन दिन पुराने होने की बात कहीं। देर तक शिनाख्त के बावजूद पहचान न होने पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सर्किल के थानों को सूचित किया है। साथ ही पहचान भी कराने में जुट गई है। थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है, पुलिस जांच में जुटी है।
एक वर्ष पूर्व बाजापुर नहर पुलिया के पास मां बेटी का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस जुटी थी लेकिन आज तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की नए सिरे से जांचकर घटना के खुलासा का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।