Nutrition Fortnight Program Concludes with Awareness and Support for Pregnant Women and Malnourished Children जिले में हारेगा कुपोषण-हष्ट पुष्ट होगा नौनिहाल , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNutrition Fortnight Program Concludes with Awareness and Support for Pregnant Women and Malnourished Children

जिले में हारेगा कुपोषण-हष्ट पुष्ट होगा नौनिहाल

Etah News - सोमवार को विकास भवन में पोषण पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 कुपोषित बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। डीडीओ प्रवीण राय और डीपीओ संजय कुमार सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 21 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
जिले में हारेगा कुपोषण-हष्ट पुष्ट होगा नौनिहाल

सोमवार को विकास भवन सभागार में पोषण पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें तहत अलग-अलग ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायतों की 07 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की एवं 5 कुपोषित श्रेणी में बच्चों को बच्चों को जन प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में डीडीओ प्रवीण राय ने बच्चों में फैलने वाले कुपोषण की वजह एवं उसके निदान के बारे में महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक करते हुए उसके निदान के बारे में विस्तार से बताया। डीपीओ संजय कुमार सिंह ने जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए महिलाओं को जागरुक करने एवं जीवन शैली में बदलाव लाने के साथ विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से कूपोषण को दूर करने संबंधित जानकारी दी। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन, नगर अध्यक्ष प्रदीप भामाशाह एवं जिला महामंत्री कुमारी आशीष राजपूत ने 05 बच्चों को खीर ​खिलाकर अन्नप्राशन कराया। नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने 07 गर्भवती महिलाओं को पोषण सामिग्री भेंटकर गोद भराई की। कार्यक्रम के अंत में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लॉक मारहरा की आंगनबाड़ी सरोजनी प्रथम, सकीट की पुष्पा द्वितीय और शीतलपुर की सरिता तृतीय स्थान पर रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।