BDO Inspects Cow Shelter Orders Immediate Improvements and Actions for Negligence गोशाला के निरीक्षण में मिली खांमियां, लगाई फटकार, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBDO Inspects Cow Shelter Orders Immediate Improvements and Actions for Negligence

गोशाला के निरीक्षण में मिली खांमियां, लगाई फटकार

Pratapgarh-kunda News - रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के बीडीओ विजय शंकर मणि ने गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं, जिसके चलते उन्होंने फटकार लगाई। गायों की सुरक्षा के लिए लोहे की जाली लगाने और पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 April 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
गोशाला के निरीक्षण में मिली खांमियां, लगाई फटकार

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ को खामियां मिली तो फटकार लगाई। तत्काल व्यवस्था को दुरुस्त कराए और लापरवाही करने पर कार्रवाई की बात कही। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के बीडीओ विजय शंकर मणि सोमवार को गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। ग्राम पंचायत बीरबल और बुढ़ियापुर में खामियां मिलने पर फटकार लगाई। दोनों गोशालाओं में गायों की संख्या अधिक होने पर एक-एक टीन शेड अलग से लगवाए। गायों की सुरक्षा को गोशाला के चारों ओर लोहे की जाली लगाने का आदेश दिया। कस्बा लतीफपुर गांव की गोशाला में मवेशियों के लिए पीने के पानी को बनाए गए टैंक की दीवार टूटी औैर पानी नहीं होने पर बीडीओ ने सख्त नाराजगी जताई। प्रधान को फटकार लगाते हुए मवेशियों सहित पशु पक्षियों के पीने के पानी को तत्काल टैंक बनवाने का निर्देश दिया। सचिवों को गोशालाओं की निगरानी और रख-रखाव पर ध्यान देने को निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।