बंटवारे के विवाद में मारपीट, सात पर केस
Pratapgarh-kunda News - दिलीपपुर के खमपुर में बंटवारे के विवाद के चलते तबरेज और अमजद के बीच मारपीट हुई। तबरेज ने पुलिस को शिकायत दी कि अफसाना, रुकसाना और अन्य ने उन्हें लाठी और पत्थरों से घायल किया। महिलाओं और बच्चों की...

रखहा। दिलीपपुर थानाक्षेत्र के खमपुर निवासी तबरेज और अमजद, तौहीद आदि में शुक्रवार सुबह घर में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। तबरेज ने पुलिस को तहरीर दी कि अफसाना, रुकसाना, अमजद, तौहीद उर्फ फुल्ले, रसीद उर्फ नन्हे व तौकीर सहित सात लोगों ने लाठी और ईंट-पत्थर से हमलाकर उसे घायल कर दिया। घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों की पिटाई कर तोड़फोड़ की। तबरेज को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। रविवार को पुलिस ने सातों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ दिलीपपुर शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि बंटवारे को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है, मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।