Electricity Theft Crackdown Raid in Dairashah Ajmal Leads to Chaos बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी की। इससे अफरातफरी मच गई।, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectricity Theft Crackdown Raid in Dairashah Ajmal Leads to Chaos

बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी की। इससे अफरातफरी मच गई।

Prayagraj News - प्रयागराज। बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी की। इससे अफरातफरी मच गई।

बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को विभाग की टीम ने दायराशाह अजमल में छापामारी की। इससे अफरातफरी मच गई। कटिया लगाने वालों ने तार निकालकर सड़कों पर फेंक दिया। खुसरोबाग उपखंड के एसडीओ संजीव कुमार श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि इस मोहल्ले में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है। दोपहर 12 बजे उन्होंने अवर अभियंता और कर्मचारियों के साथ छापेमारी की। विभागीय कर्मचारियों ने वीडियो बनाकर सबूत जुटाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने विरोध किया। नोकझोंक हुई। स्थिति बिगड़ती देख अधिकारियों ने पुलिस बुलाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ। करीब पांच घंटे तक चले अभियान में 50 किलो से अधिक कटिया तार जब्त किए गए। देर रात तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।