दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hathras News - दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तारदहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्ता

दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी में विवाहिता की मौत का मामला
- मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है दहेज हत्या का मुकदमा
हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गढ़ी परती बनारसी में विवाहिता की मौत के बाद मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था। इस मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस ने मुकदमे में शामिल आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अन्य की पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी बलना निवासी मोहनसिंह ने अपनी बेटी राजरानी उर्फ साक्षी की शादी 19 फरवरी 2024 को चंदपा क्षेत्र के गढ़ी परती बनारसी निवासी शिवम के साथ की थी। आरोप है कि ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज में कार व पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या करने का आरोप पति शिवम सहित ससुराल के अन्य लोगों पर लगाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दहेज हत्या मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण हैगिंग आया है। मायके के लोगों को गढ़ी बरती बनारसी में विवाहिता का शव बैड़ पर मिला था। मायके के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने सड़क पर शव रखकर हंगामा किया था। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति शिवम उर्फ भोला पुत्र योगेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।