Grand Pran Pratishtha and Ramdhun Yagya at Bharat Mata Temple from April 22 निवास बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और रामधुन यज्ञ 22 अप्रैल से, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsGrand Pran Pratishtha and Ramdhun Yagya at Bharat Mata Temple from April 22

निवास बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और रामधुन यज्ञ 22 अप्रैल से

निवास बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और रामधुन यज्ञ 22 अप्रैल से

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 19 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
निवास बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और रामधुन यज्ञ 22 अप्रैल से

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पचना रोड स्थित भारत माता मंदिर में श्री श्री 108 निवास बाबा की प्राण प्रतिष्ठा और रामधुन यज्ञ का भव्य आयोजन 22 अप्रैल से किया जाऐगा। मंदिर से 501 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाऐगी। मंदिर समिति ने बताया कि यह क्षेत्र का सबसे प्राचीन नारायण स्वरूप श्री निवास बाबा का मंदिर है। इसी स्थान पर यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल को कलश यात्रा, वेदी पूजन और जलाधिवास होगा। 23 अप्रैल को अन्नाधिवास, सिंहासन निवास, पुष्पाधिवास, वेदी पूजन, महान्यास, नगर भ्रमण और अध्याधिवास जैसे अनुष्ठान होंगे। मुख्य कार्यक्रम 24 अप्रैल को होगा। इस दिन प्राण प्रतिष्ठा, वेदी पूजन, पूर्णाहुति और रामधुन यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। 25 अप्रैल को भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। भंडारा शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन शाम 6 बजे से 9 बजे तक भजन संध्या और प्रसाद वितरण भी होगा। समिति ने श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।