Top Ten Criminal Krishna Das Arrested in Banka District for Multiple Offenses बांका: 25 हजार का इनामी कुख्यात कृष्णा दास गिरफ्तार, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTop Ten Criminal Krishna Das Arrested in Banka District for Multiple Offenses

बांका: 25 हजार का इनामी कुख्यात कृष्णा दास गिरफ्तार

टॉप टेन अपराधियों में शामिल है कृष्णा दास टॉप टेन अपराधियों में शामिल है कृष्णा दास अमरपुर पुलिस ने भागलपुर के टोल प्लाजा के पास से किया गिरफ्तार प

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 19 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
बांका: 25 हजार का इनामी कुख्यात कृष्णा दास गिरफ्तार

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर पुलिस ने तकनीकी शाखा के अधिकारी एवं कर्मियों की मदद से जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल तथा 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी कृष्णा दास को भागलपुर टोल प्लाजा के समीप गुरुवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया। कृष्णा पर पुलिस पर हमला सहित करीब आधा दर्जन केस बांका व अमरपुर थाना में दर्ज है। कृष्णा के पास से एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया गया है। शुक्रवार को बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बांका थाना क्षेत्र के भदरार भतकुंडी गांव के योगेश दास का पुत्र कृष्णा दास कुख्यात मिथुन यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। उक्त अपराधी के खिलाफ अमरपुर एवं बांका थाना में आधा दर्जन केस दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जनवरी महीने के चार तारीख की रात में पुलिस को सूचना मिली कि मिथुन यादव गिरोह के सदस्य धन्नीचक गांव में एकत्रित होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे तथा अंधेरे का लाभ उठा कर भागने लगे। इसमें पुलिस ने शक्ति यादव समेत दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ की जिसमें कृष्णा दास समेत अन्य बदमाशों के नाम बताए। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसडीपीओ ने बताया कि कृष्णा दास की गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी कृष्णा दास को भागलपुर टोल प्लाजा के समीप गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी के विरुद्ध अमरपुर थाना में पांच एवं बांका थाना में एक प्राथमिकी दर्ज है। इसके विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित था तथा वह जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल था। कृष्णा की गिरफ्तारी में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, विवेक कुमार, राहुल कुमार व तकनीकी शाखा की विशेष टीम शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।