बारिश के कारण राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच स्थगित
भागलपुर में रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट मैच शुक्रवार को शुरू होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। पहले मैच में जमुई और बांका की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं, लेकिन आउटफील्ड में...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट मैच की प्रतियोगिता शुरू होने वाली थी, लेकिन गुरुवार की रात लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण मैच को स्थगित करना पड़ा। सुबह 9.00 बजे से जमुई बनाम बांका के बीच पहला मैच होने वाला था, लेकिन आउट फील्ड में पानी जमा हो गया था। साथ ही टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी भी समय से नहीं पहुंच सके। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ (बीडीसीए) के संयुक्त सचिव और टूर्नामेंट के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू ने कहा कि मौसम के कारण मैच स्थगित किया गया है। खिलाड़ी और टीम अगली तिथि और अपडेट जानकारी के लिए बीसीए से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।