दिनकर परिसर का बंद हुआ रास्ता, भड़क रहा विद्यार्थियों का आक्रोश
पिछले कई दिनों से परिसर में भरा है नाले का पानी विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मियों

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के दिनकर पीजी कैंपस में फिर नाले का पानी पूरी तरह भर गया है। गंदे पानी के कारण मुख्य द्वार से परिसर में विद्यार्थियों का प्रवेश मुश्किल हो गया है। कम पानी के कारण ईंट लगाकर विद्यार्थियों ने रास्ता बनाया, लेकिन अब वह भी गंदे पानी में गुम हो गया है। यही नहीं, हरे-भरे परिसर में पेड़ों के नीचे भी पूरी तरह नाले का पानी हो गया है। इससे कैंपस में विद्यार्थियों के बीच संक्रमण का खतरा गहरा गया है।
अभाविप के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पाण्डेय ने कहा कि यह स्थिति बुरी है। विवि प्रशासन केवल समस्या आने पर आश्वासन का लॉलीपॉप थमा देता है। इसके बाद विद्यार्थियों की समस्या का सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे। जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि नाले के बीच विद्यार्थियों की रहने की मजबूरी है। विवि अधिकारी शिथिल हो गए हैं।
यही नहीं, टीएमबीयू के पीजी पुरुष छात्रावास जाने वाले रास्ते में भी नाले के पानी जमने की समस्या जारी है। पूर्व छात्र संघ प्रतिनिधि कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि जब से भैरवा तालाब में स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट आया है। तब से विद्यार्थियों की बुरी हालत है। नाले के पानी जिस ओर अंतिम रूप में निकल जाता था, उसे ही बंद कर दिया गया है। इसी कारण वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। उधर, दिनकर परिसर में भी विद्यार्थियों की बुरी स्थिति है। वे लोग नाला के पानी के बीच आना-जाना कर रहे हैं।
कोट :
इस संबंध में मुख्यालय आकर पूरी जानकारी ली जाएगी। इस समस्या को लेकर कुलपति को अवगत कराया जाएगा। साथ ही इंजीनियरिंग विभाग सहित संबंधित विभाग से समन्वय कर निदान का प्रयास होगा।
प्रो. रमाशीष पूर्वे, कुलसचिव, टीएमबीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।