Railway on High Alert Due to Waqf Law Protests in Bihar West Bengal and Jharkhand वक्फ प्रकरण को लेकर रेलवे भी अलर्ट मोड पर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRailway on High Alert Due to Waqf Law Protests in Bihar West Bengal and Jharkhand

वक्फ प्रकरण को लेकर रेलवे भी अलर्ट मोड पर

अप्रिय घटना की आशंका को लेकर बढ़ायी गई सुरक्षा जनप्रतिनिधि से संवाद करने का आरपीएफ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ प्रकरण को लेकर रेलवे भी अलर्ट मोड पर

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। वक्फ कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे अलर्ट मोड पर है। पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के सभी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। संदिग्धों पर पैनी नजर है। साथ ही आरपीएफ के सीआईबी, एसआईबी सहित खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर भागलपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ायी गई है। रेलवे के वरीय अधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिया है। मालदा, भागलपुर, साहिबगंज, जमालपुर, कहलगांव, पीरपैंती समेत अन्य स्टेशनों पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ायी गई है। सभी स्टेशन पर गश्ती अभियान तेज किया गया है। रेल ट्रैक सहित स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी व जवानों की चौकसी बढ़ायी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने व संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के लिए रेलवे के आरपीएफ आईजी ने सभी मंडल सुरक्षा आयुक्त को विशेष निर्देश दिया है। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग आरपीएफ डीएससी खुद कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों से स्थापित किया जा रहा समन्वय

आरपीएफ की टीम स्थानीय थाना के साथ मिलकर समन्वय स्थापित कर रहे हैं। किसी भी तरह की गुप्त सूचना मिलने पर तुरंत क्रॉस चेक किया जा रहा है। इस मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से काम कर रही है। कई चरण में मॉनिटरिंग की जा रही है। स्टेशन के आसपास सादे ड्रेस में जवानों को तैनात किया गया है।

कोट

वक्फ मामले को लेकर रेलवे को अलर्ट पर रखा गया है। आरपीएफ को स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर समन्वय बनाने का आदेश दिया गया है। प्रत्येक घंटे का अपडेट लिया जा रहा है।

- असीम कुमार कुल्लू, मंडल सुरक्षा आयुक्त, मालदा।

कोट

वक्फ मामले को लेकर जीआरपी को अलर्ट किया गया है। इस मामले को लेकर मुख्यालय से दिशा-निर्देश मिले हैं। लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

- रमण कुमार चौधरी, रेल एसपी, जमालपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।