सउदिया के बूढ़े शेख से शादी को तैयार नहीं हुई तो पिता-मामा ने लूट ली अस्मत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सऊदिया के बूढ़े शेख से युवती शादी करने को तैयार नहीं

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। सऊदिया के बूढ़े शेख से युवती शादी करने को तैयार नहीं हुई तो उसके पिता और मामा ने उसकी अस्मत लूट ली। पिता-मामा ने दो लाख रुपये में बूढ़े शेख से युवती की शादी कराने का सौदा तय किया था। एतराज पर लोगों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी। ऐसा आरोप युवती का है। शुक्रवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसके पिता और मामा के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य चार पर धमकाने का केस दर्ज किया।
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़ित युवती का आरोप है कि करीब 02 साल पहले रात में अचानक उसकी नींद खुली तो सुनी की पिता उसकी मां से कह रहे थे कि सउदिया का शेख बूढ़ा भले है, लेकिन दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है। उसकी शादी किसी तरह राजी करके बेटी से निकाह पढ़ाकर उसी के साथ भेज देना है। सुबह उसके ऐतराज करने पर मां-बाप ने बहुत डांटा-फटकारा। आरोप है कि शाम को उसके मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे की जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी, क्योंकि सौंदा मैंने ही तय किया है। किसी तरह से बचने के लिए वह घर छोड़कर चली गई तो पिता ने उसके बारे में गलत-गलत दरखास्त थाने पर दे दिया। 23 जुलाई 2024 को सोते समय रात करीब 1:00 बजे मामा कमरे में घुस आए और जबरिया उससे बलात्कार किया। उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया और सुबह तड़के ही उसके घर से चले गए। उसने रो-रो कर अपनी मां से आप बीती बताई तो उन्होंने पिता से कहा। जिस पर पिता ने मां को दूध लाने के लिए भेज दिया। मां के जाते ही पिता ने दरवाजा बंद कर उसे थप्पड़- थप्पड़ मार कर बिस्तर पर पटक दिया और बोले कि तू शेख के साथ जाने को तैयार नहीं हुई, मेरी नाक कट गई। अब अपने मामा पर भी उंगली उठाई है। आरोप है कि उसके पिता ने भी जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने अपनी मां को किसी तरह सारी बात बताई तो उन लोगों ने अपने चार अन्य लोगों को बुला लिया। लोगों ने धमकी दिया कि कहीं जुबान खोली तो जान से मार डालेंगे। वह किसी तरह मौका पाकर घर से निकल गई और तभी से इधर-उधर भटक रही है। थाना पुलिस में कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। जरिए रजिस्ट्री एसपी को प्रार्थना पत्र दिया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के पिता और मामा पर दुष्कर्म और मां समेत चार अन्य पर धमकाने आदि का मुकदमा दर्ज हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।