Massive Crowd at Surkhikal Aadhaar Service Center for Card Corrections and New Registrations सुरखीकल में आधार सेवा केंद्र में करेक्शन को उमड़ी भीड़, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Crowd at Surkhikal Aadhaar Service Center for Card Corrections and New Registrations

सुरखीकल में आधार सेवा केंद्र में करेक्शन को उमड़ी भीड़

प्रतिदिन दो से ढाई सौ लोगों का करेक्शन होता है नया कार्ड भी यहां बन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 19 April 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
सुरखीकल में आधार सेवा केंद्र में करेक्शन को उमड़ी भीड़

हिन्दुस्तान पड़ताल भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुरखीकल स्थित आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड में करेक्शन कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है। यहां प्रतिदिन दो से ढाई सौ लोगों के कार्ड में सुधार किया जाता है। साथ ही नया कार्ड भी बनाया जाता है। यहां भीड़ का आलम यह है कि लोगों को कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। कतार में लगी लाइन कभी-कभार सुरखीकल-तिलकामांझी सड़क तक आ जाती है। जिससे आवागमन ठप सा हो जाता है।

सरकार के निर्धारित दर पर बनता है कार्ड

यहां अचानक उमड़ी भीड़ का कारण मुफ्त करेक्शन के लिए जून तक का वक्त है। भीड़ कम करने के लिए यहां ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दी गई है। इसके लिए चार्ज भी वसूला जाता है। आधार इनरॉलमेंट और नया आधार के लिए पैसे नहीं लगेंगे। बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये और डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये लिए जाते हैं। यहां मेन गेट पर एक सूचना चस्पा है। जहां आधार पंजीकरण में सुधार की प्रक्रिया 30 दिन से 180 दिन के अंदर होता है, बताया गया है। यहां टोल फ्री नंबर 1947 या रेसिडेंट पोर्टल लिंक से चेक करने की सलाह दी गई है।

नेट स्पीड रहने से लोग यहां आ रहे

करेक्शन कराने आये लोगों ने बताया कि शहर में अन्य जगहों पर भी काम होता है लेकिन वहां रिस्पांस ठीक नहीं है। कभी नेट स्लो, कभी स्टाफ नहीं होने आदि का बहाना बनाकर टाला जाता है। साइबर कैफे में 300 रुपये तक वसूली की जाती है। इसलिए यहां आए हैं। यहां सुरक्षा कड़ी है। मुख्य गेट के बगल में दो काउंटर है। एक पर पूछताछ, दूसरे पर अप्वाइंटमेंट का काम किया जाता है। अंदर हॉल में चार-पांच काउंटर है। जहां आधार का काम किया जाता है। यहां के कर्मचारियों ने भी बताया कि 80-85 प्रतिशत लोग आधार में नाम, फोटो, पता आदि की त्रुटि को लेकर आते हैं। एक-डेढ़ माह में घर के पते पर डाक से संशोधित आधार कार्ड पहुंच जाता है। यहां भीड़ के कारणों के बारे में बताया गया कि कई लोग ऐसे हैं, जो अप्लाई के बाद की अपडेट स्थिति जानने आते हैं। यही वजह है कि लोगों को दूर से भीड़ अधिक होता दिखता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।