खुद को अधिकारी बता स्टोन क्रशर में घुसे बदमाशों ने चेन और नकदी लूटी
Rampur News - उत्तराखंड के बाजपुर में कुछ बदमाशों ने खुद को अधिकारी बताकर स्टोन क्रशर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की। पीड़ित मनप्रीत सिंह के मुताबिक, उन्होंने सात हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने...

खुद को अधिकारी बताते हुए रायल्टी जांचने की बात कहकर स्टोन क्रशर में घुसे बदमाशों ने चेन और नकदी लूट ली। स्टोन क्रशर में घुसकर हमला कर मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उत्तराखंड के बाजपुर निवासी तेजा, सुधीर कुमार गोडे, काशीपुर स्थित परमानंदपुर निवासी संदीप सिंह सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुरा-पट्टीकलां निवासी मनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 4 अप्रैल की रात करीब ग्यारह बजे उनके स्टोन क्रशर पर हमला कर मारपीट और लूटपाट की गई। पीड़ित ने बताया कि कुंदनपुर स्थित गंगा स्टोन क्रशर पर एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार पांच व्यक्ति पिछले गेट से जबरन भीतर घुस आए। इनमें तेजा, बाजपुर निवासी सुधीर कुमार गोडे, उत्तराखंड राज्य के काशीपुर परमानंदपुर थाना आईटीआई निवासी संदीप सिंह और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। मनप्रीत सिंह के मुताबिक आरोपियों ने खुद को उत्तराखंड राज्य के अधिकारी बताते हुए रॉयल्टी चेक करने की बात कही। जब उनसे आईडी कार्ड मांगा गया और पिछले गेट से भीतर आने का कारण पूछा गया तो वे भड़क गए और गाली-गलौच व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनकी जेब से सात हजार रुपये नकद और गले से सोने की चेन भी लूट ली। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को हमलावरों से बचाया। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाना स्वार में दी लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। अभी नामजद सभी आरोपी फरार बताए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।