अस्पतालों में मरीजों के साथ किया जाए अच्छा व्यवहार
Gorakhpur News - गोरखपुर के सीएमओ डॉ. राजेश झा ने शुक्रवार को तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से चिकित्सकों के बारे में फीडबैक लिया और अस्पताल में दवाई वितरण और इलाज की सुविधाओं की...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ डॉ राजेश झा का तूफानी दौरा शुक्रवार को जारी रहा। शुक्रवार को सीएमओ ने तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) भटहट, चरगांवा और पिपरौली का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में मरीजों से चिकित्सकों के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं बाहर से दवाई न लिखने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. राजेश झा सबसे पहले सीएचसी भटहट पहुंचे। ओपीडी में चिकित्सक डॉ. आशुतोष चौहान मरीजों का इलाज करते पाए गए। सीएमओ ने ओपीडी में मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। पैथोलॉजी लैब में एलटी राकेश गौड़ से अस्पताल में होने वाली जांच के बारे में जानकारी की। इसके साथ ही दवा वितरण कक्ष का भी जायजा लिया। सीएमओ ने डेंटल सर्जन डॉ. एजाज अहमद से मरीजों के दांतों के इलाज के सम्बंध में पूछा।
उन्होंने बताया कि दांतों की एक्स-रे मशीन उपलब्ध हो गई है। इसके साथ ही अल्ट्रासोनिक स्केलर मशीन जल्द मिलने वाली है। इसके बाद यहां दांतों के आरसीटी के साथ ही अन्य सभी प्रकार के इलाज शुरू हो जाएंगे। सीएमओ द्वारा आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया गया। प्रसव कक्ष में स्टॉफ नर्स एवं गाइनोलॉजिस्ट महिला चिकित्सक डॉ. पूजा से बातचीत की। अस्पताल पर सिजेरियन की सुविधा शुरू कराने के लिए कहा। सीएमओ ने ओटी, वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद सीएमओ सीएचसी चरगांवा पहुंचे। वहां उन्होंने सीएचसी के प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष, वार्ड का हाल जाना और संतुष्ट दिखे। इसके बाद शौचालय की साफ सफाई व ओपीडी में आए मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेकर प्रसव वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों से विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इसी क्रम में सीएमओ सीएचसी पिपरौली पहुंचे।
वहां भी उन्होंने प्रसव कक्ष, स्टोर रूम, दवा कक्ष, वार्ड, डेंटल कक्ष का हाल जाना और जरूरी जानकारी ली। औषधि भंडार में दवाओं की उपलब्धता, लैब में हो रही जांच के बारे में जाना। इस दौरान एसीएमओ डॉ. एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्विनी चौरसिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।