एक फोटो कॉपी मशीन के भरोसे 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का रिजल्ट
कई वर्षों से उपलब्ध है एक ही फोटो कॉपी मशीन ज्यादा लोड के कारण होती

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में वर्तमान में स्नातक, पीजी, वोकेशनल सहित अन्य कोर्सों में दो लाख से ज्यादा विद्यार्थी नामांकित हैं। यदि उनकी परीक्षाएं समय से हो जाती हैं तो उन्हें समय से रिजल्ट नहीं मिलता है। यही नहीं अंक पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए भी कई माह का इंतजार करना होता है। इसकी बड़ी वजह है कि 22 अंगीभूत-संबंद्ध कॉलेज सहित बीएड कॉलेजों के लाखों विद्यार्थियों का रिजल्ट परीक्षा विभाग में एक फोटो कॉपी मशीन के भरोसे है।
विवि परीक्षा विभाग में रहे एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि परीक्षा विभाग में रहते हुए उन्होंने कई बार विवि प्रशासन के समक्ष संसाधनों की कमी दूर करने को लेकर प्रस्ताव रखा। बड़ी फोटो मशीन बढ़ाने के लिए भी फाइल बढ़ाई, लेकिन फाइल बस टेबलों पर ही घूमती रह गई। तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक स्व. अरुण कुमार सिंह ने एक बड़ी फोटो कॉपी मशीन की प्रक्रिया के तहत खरीद कराई, लेकिन वह भी अब विद्यार्थियों की संख्या बल की अपेक्षा नाकाफी है।
पूर्व अधिकारी ने बताया कि विवि को सबसे ज्यादा आय परीक्षा विभाग मद से होती है। इस मद में ही हर दिन विवि को राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन बार-बार मांग के बाद भी विवि के परीक्षा विभाग को ना तो अपना स्टोर है और ना उसके पास संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए फंड। इस स्थिति में हर साल परीक्षा रिजल्ट से लेकर अंक पत्र को देने में देरी होती है।
विवि के एक कर्मी ने बताया कि एक पुराने सत्र की परीक्षा में कम से कम 30 हजार विद्यार्थी बैठते हैं। उनका एक परीक्षा में 90 हजार अंक प्रत्र जारी करना होता है। जबकि टेबुलेशन रजिस्टर की पांच कॉपियां निकाली जाती है। यह इसमें एक कॉपी सभी कॉलेजों को भेजी जानी होती है। जबकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यदि 30 हजार विद्यार्थी नामांकित होते हैं तो प्रति विद्यार्थी चार वर्षों में आठ अंक पत्र देने होंगे। इसी तरह टेबुलेशन रजिस्टर भी आठ बार निकाले जाएंगे। इसके अलावा हर दिन पेडिंग रिजल्ट, माइग्रेशन सहित अन्य दस्तावेज का भी लोड मशीन पर होता है। परीक्षा विभाग में तीन छोटी फोटो कॉपी मशीन है, जिसकी कार्यक्षमता काफी कम है।
कोट :
परीक्षा विभाग में फोटो कॉपी मशीन बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। फिर से मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा। विद्यार्थियों का कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए उपलब्ध संसाधन से प्रिंट निकाला जा रहा है।
डॉ. कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।