ई-शिक्षा कोष पर एसपीआर अपलोडिंग में ढिलाई
15 दिन परीक्षा के बाद भी नहीं हुई रिपोर्ट अपलोड डीईओ ने दिया है जल्द

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की परीक्षा खत्म होने के 15 दिनों बाद भी स्टूडेंट प्रोग्रेशन रिपोर्ट (एसपीआर) ई-शिक्षा कोष पर अपलोडिंग की प्रक्रिया में ढिलाई बरती जा रही है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजकुमार शर्मा ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों को जल्द से जल्द एसपीआर अपलोड करने का निर्देश दिया है।
जिले में पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के 55.65% एसपीआर अपलोड हुए हैं। इसमें दो लाख 53 हजार 323 बच्चों की रिपोर्ट अपलोड होनी है, लेकिन अब तक केवल एक लाख 40 हजार 985 ही रिपोर्ट अपडेट हुई है। सबसे बुरी स्थिति नवगछिया प्रखंड की है। अब तक यहां 15.78% ही रिपोर्ट अपडेट हुआ है। सबसे अधिक रिपोर्ट जगदीशपुर प्रखंड में 76.09% हुई है।
कक्षा 9 से 12वीं तक में जिले की स्थिति ठीक नहीं है। अब तक मात्र 16.9% ही रिपोर्ट अपलोड हुई है। इस वर्ग में एक लाख 35 हजार 152 बच्चों का स्टूडेंट प्रोग्रेशन रिपोर्ट अपडेट होना है, लेकिन अब तक केवल 22835 रिपोर्ट ही अपलोड हुई है। इस वर्ग में सबसे खराब स्थित नगर निगम है, जहां अब तक मात्र 40 प्रतिशत बच्चों का ही रिपोर्ट अपडेट है। इस्माईलपुर प्रखंड में सबसे अधिक 72% रिपोर्ट अपलोड हुआ है। यह रिपोर्ट अपडेट होने के बाद पता चलेगा कि वार्षिक परीक्षा में कितने बच्चों ने किस ग्रेड में परीक्षा पास की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।