Interarch Building Solutions Share surges 5 percent today after bag order from tyre manufacturer टायर कंपनी से मिला ₹300 का मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपका है दांव?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Interarch Building Solutions Share surges 5 percent today after bag order from tyre manufacturer

टायर कंपनी से मिला ₹300 का मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपका है दांव?

  • Interarch Building Solutions Ltd Share: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 21 अप्रैल को इंट्राडे ट्रेड में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर आज 1842.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak भाषाMon, 21 April 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
टायर कंपनी से मिला ₹300 का मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, आपका है दांव?

Interarch Building Solutions Ltd Share: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार, 21 अप्रैल को इंट्राडे ट्रेड में 5% से अधिक की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर आज 1842.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड को एक टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है।

कंपनी के दी जानकारी

इंटरआर्क ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड ने भारतीय पीईबी (प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग) उद्योग में अब तक का सबसे बड़ा एकल पीईबी ऑर्डर हासिल किया है, जिसकी कीमत 300 करोड़ रुपये से अधिक है।” यह प्लांट गुजरात स्थित एक प्रमुख टायर विनिर्माण कंपनी के लिए स्थापित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बाजार में तूफानी रफ्तार के बीच रॉकेट बना यह एनर्जी शेयर, ₹59 के पार पहुंचा भाव
ये भी पढ़ें:8 दिन से इस शेयर को बेचने की होड़, लगातार लग रहा लोअर सर्किट, ₹111 पर आया भाव

क्या है डिटेल

इंटरआर्क को इस सुविधा के शुरू से अंत तक के निष्पादन का काम सौंपा गया है, जिसमें डिजायन, विनिर्माण और प्री-इंजीनियर्ड संरचनाओं को मौके पर स्थापित करना शामिल है। प्रस्तावित प्लांट को चालू वित्त वर्ष (2025-26) के भीतर पूरा किया जाना है। इंटरआर्क बिल्डिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरविंद नंदा ने कहा, “हमें भारतीय पीईबी उद्योग में सार्वजनिक डोमेन में अब तक का सबसे बड़ा एकल पीईबी ऑर्डर प्राप्त करने पर गर्व है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो हमारे ग्राहकों को इंटरआर्क की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता, विनिर्माण और निष्पादन क्षमताओं में विश्वास को दर्शाता है।”

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।