Smallcap Stock Dynacons Systems surged over 8 Percent company bagged 138 crore rupee order from LIC 1200 रुपये पर पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर, LIC से मिला है 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Smallcap Stock Dynacons Systems surged over 8 Percent company bagged 138 crore rupee order from LIC

1200 रुपये पर पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर, LIC से मिला है 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर

  • डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयर सोमवार को 8% से ज्यादा उछलकर 1200 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी को LIC से 138.44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
1200 रुपये पर पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर, LIC से मिला है 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर

स्मॉलकैप कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 1200 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी बीमा कंपनी LIC से एक ऑर्डर मिलने के बाद आई है। डायनाकॉन्स सिस्टम्स को डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने के लिए LIC से 138.44 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। पांच दिन में डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयर 18 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1730 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 929.20 रुपये है।

ऑर्डर के डीटेल्स
डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस को इस ऑर्डर में डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशंस उपलब्ध कराना है। ऑर्डर में डेस्कटॉप कंप्यूटर्स और ऑल-इन वन डेस्कटॉप्स की सप्लाई, इंस्टॉलेशंस और मेंटीनेंस का काम शामिल है। इस ऑर्डर को तीन साल में पूरा किया जाना है। डायनाकॉन्स सिस्टम्स, पूरा IT लाइफ-साइकल मैनेजमेंट उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार होगी। यह प्रोजेक्ट LIC के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और कई लोकेशंस पर उनके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इनीशिएटिव को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:रॉकेट बने जस्ट डायल के शेयर, कंपनी को हुआ है 157 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा

पांच साल में 5980% उछले स्मॉलकैप कंपनी के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस के शेयर पिछले पांच साल में 5980 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 19.48 रुपये पर थे। डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयर 21 अप्रैल 2025 को 1200 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयरों में 1525 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 260 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयर 210 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। हालांकि, पिछले एक साल में डायनाकॉन्स सिस्टम्स के शेयरों में 10 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।