Just Dial Share jumped around 13 Percent company profit zoomed over 157 crore rupee रॉकेट बने जस्ट डायल के शेयर, कंपनी को हुआ है 157 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Just Dial Share jumped around 13 Percent company profit zoomed over 157 crore rupee

रॉकेट बने जस्ट डायल के शेयर, कंपनी को हुआ है 157 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा

  • जस्ट डायल के शेयर करीब 13% उछलकर 1039.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का मुनाफा सालाना आधार पर 36.2% बढ़कर 157.6 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 25 में कंपनी का प्रॉफिट 61% बढ़कर 584.2 करोड़ रुपये रहा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
रॉकेट बने जस्ट डायल के शेयर, कंपनी को हुआ है 157 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा

लोकल सर्च इंजन कंपनी जस्ट डायल के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को करीब 13 पर्सेंट चढ़कर 1039.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। मार्च 2025 तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद जस्ट डायल के शेयरों में यह तेज उछाल आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.2 पर्सेंट बढ़कर 157.6 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 115.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जस्ट डायल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये रहा है।

FY25 में 584.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
जस्ट डायल (Just Dial) को वित्त वर्ष 2025 में 584.2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 61 पर्सेंट बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 1141.9 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 24 के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 61 पर्सेंट बढ़ा है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी प्लेटफॉर्म पर क्वॉर्टरली यूनीक विजिटर्स 191.3 मिलियन पहुंच गए, सालाना आधार पर इसमें 11.8 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में टोटल बिजनेस लिस्टिंग्स 48.8 मिलियन रही है।

ये भी पढ़ें:35% से ज्यादा चढ़ सकते हैं HDFC Bank के शेयर, ₹17616 करोड़ का हुआ है मुनाफा

कोटक ने कंपनी के शेयरों को खरीदने की दी है सलाह
घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ और इबिट्डा मार्जिन एस्टिमेट्स को बनाए रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म ने ईपीएस एस्टिमेट्स में 3-5 पर्सेंट की कटौती की है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है, 'फिलहाल, कंपनी केवल अपने कोर बिजनेस पर फोकस कर रही है और नए इनीशिएटिव्स पर बहुत कम फोकस है।' ब्रोकरेज हाउस ने जस्ट डायल के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। कंनपी की प्रमोटर, मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड है। जस्ट डायल में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की 63.84 पर्सेंट हिस्सेदारी है। पिछले 5 साल में जस्ट डायल के शेयरों में 210% की तेजी देखने को मिली है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।