Shilchar Technologies to give 1 Bonus Share Dividend announced Company profit jumps 121 Percent 2 पर 1 बोनस शेयर, डिविडेंड का भी ऐलान, 121% बढ़ा है इस छोटकू कंपनी का मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Shilchar Technologies to give 1 Bonus Share Dividend announced Company profit jumps 121 Percent

2 पर 1 बोनस शेयर, डिविडेंड का भी ऐलान, 121% बढ़ा है इस छोटकू कंपनी का मुनाफा

  • शिलचर टेक्नोलॉजीज ने 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने 125% फाइनल डिविडेंड भी रिकमंड किया है। कंपनी के शेयर पांच साल में 17000% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
2 पर 1 बोनस शेयर, डिविडेंड का भी ऐलान, 121% बढ़ा है इस छोटकू कंपनी का मुनाफा

स्मॉलकैप कंपनी शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने 1:2 के रेशियो में निवेशकों को बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, शिलचर टेक्नोलॉजीज हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। शिलचर टेक्नोलॉजीज ने हर शेयर पर 125 पर्सेंट (प्रत्येक शेयर पर 12.50 रुपये) का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है।

121% बढ़ा कंपनी का मुनाफा
शिलचर टेक्नोलॉजीज का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 121.26% बढ़कर 55.36 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 119.1% पर्सेंट बढ़कर 231.86 करोड़ रुपये रहा है। मार्च 2025 तिमाही में टैक्स भुगतान से पहले कंपनी का मुनाफा (PBT) 118.94 पर्सेंट बढ़कर 74.68 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का पीबीटी 34.11 करोड़ रुपये रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शिलचर टेक्नोलॉजीज के टोटल एक्सपेंसेज सालाना आधार पर 116.3 पर्सेंट बढ़कर 161.77 करोड़ रुपये रहे हैं।

ये भी पढ़ें:99% लुढ़कने के बाद अब 1900% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का पावर शेयर

पांच साल में 17000% से ज्यादा उछल गए शेयर
शिलचर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Shilchar Technologies) के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 6388.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पांच दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 29 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले पांच साल में शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर 17284 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2020 को 36.75 रुपये पर थे। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयर 21 अप्रैल 2025 को 6388.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 5933 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 2947 पर्सेंट उछल गए हैं। हालांकि, इस साल अब तक शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में करीब 21 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8,899 रुपये है। वहीं, शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 4206 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।