First Aid Boxes to be Implemented in Schools for Student Health बीमार चोटहिल होंने पर स्कूल में होगा बच्चों का उपचार, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFirst Aid Boxes to be Implemented in Schools for Student Health

बीमार चोटहिल होंने पर स्कूल में होगा बच्चों का उपचार

Fatehpur News - -कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों में खरीदी जाएगी फर्स्ट एड किट -कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों में खरीदी जाएगी फर्स्ट एड किट -कंपोजिट ग्रांट से स्कूलों में खरीदी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 21 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
बीमार चोटहिल होंने पर स्कूल में होगा बच्चों का उपचार

फतेहपुर। माध्यमिक एवं परिषदीय स्कूलों में बीमार होने या फिर चोट आदि लगने पर छात्र-छात्राओं को स्कूलों में ही प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्कूलों में फर्स्ट एंड बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी। फर्स्ट एड बॉक्स में ओआरएस पाउडर, बुखार, दर्द की दवाएं एवं मरहम पट्टी आदि रहेंगी। जिले में 324 माध्यमिक एवं 2123 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। अधिकतर स्कूलों में बच्चे चोटहिल चोट या बीमार हो जाते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए शासन ने सभी विद्यालय में ही प्राथमिक उपचार दिए जाने का प्रारूप तैयार किया है। शासन ने सभी माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों में अनिवार्य रूप से फर्स्ट एड बॉक्स खरीदने के निर्देश दिए गए हैं। फर्स्ट एड बॉक्स में ओआरएस पाउडर, बुखार की पैरासिटामोल, उल्टी की ओंडम, पेट के संक्रमण की मेट्रोजिल सिरप, पेट में दर्द व चोट व घाव पर लगाने के लिए बीटाडीन मरहम, चोट के लिए बैंडेड और एसिडिटी के लिए डाइजिन टैबलेट व शरीर दर्द दूर करने को डिक्लोफेनाक जेल आदि दवाएं बाक्स में रखी जाएगी।

प्राथमिक उपचार के लिए एक शिक्षक प्रशिक्षण देकर दक्ष किया जायगा। प्रशिक्षित शिक्षक आपात स्थिति में बच्चों का प्राथमिक उपचार देगा। सभी विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट से फर्स्ट एड बॉक्स की खरीदारी की जायेगी। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी प्रधानाचार्यों को फर्स्ट एड बॉक्स की खरीदारी के निर्देश दिए गए। विद्यालय के एक शिक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षण भी दिलवाया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।