Delay in Gurugram Swimming Pool Construction Affects Athletes Training खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए स्वीमिंग पूल निर्माण का इंतजार बढ़ा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsDelay in Gurugram Swimming Pool Construction Affects Athletes Training

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए स्वीमिंग पूल निर्माण का इंतजार बढ़ा

-कमला नेहरू पार्क में इस साल भी स्वीमिंग पूल का निर्माण नहीं हो सकेगा पूरा -अगस्त 2020 में पार्क के स्वीमिंग पूल का निर्माण होकर बंद कर दिया गया था -स

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 21 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए स्वीमिंग पूल निर्माण का इंतजार बढ़ा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कमला नेहरू पार्क में नए सिरे से बन रहा स्वीमिंग पूल में देरी का खामियाजा जिले के तैराकी खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले चार साल से तैराकी का प्रशिक्षण बंद है। छह से सात महीने में निर्माण कार्य पूरे होगा। इससे खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के शुरू होने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है। यहां के खिलाड़ियों को अगले साल ही स्वीमिंग पूल में प्रशिक्षण ले सकेंगे। अभी तक 70 प्रतिशत निर्माण हुआ:

अगस्त 2020 में कमला नेहरू पार्क के स्वीमिंग पूल का निर्माण नए सिरे बनाने का काम शुरू हुआ। उस समय निर्माण पर नगर निगम करीब 11 करोड़ रुपये खर्च कर नौ महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इस स्वीमिंग पूल 25 गुणे 12.5 मीटर है और पांच लेन का है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर और हर मौसम अनुकूल बनाए जाने हैं। लेकिन बजट कम होने के बाद दो साल तक काम बंद पड़ रहा है। बजट बढ़ाकर दोबारा से निर्माण कार्य शुरू किया गया। मौके पर अभी तक 70 प्रतिशत निर्माण हुआ है।

अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा:

खेल विभाग की ओर से करीब 150 तैयारी खिलाड़ी हैं, जो जिले से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। इन खिलाड़ियों को सरकारी के बजाय निजी स्वीमिंग पूल में प्रशिक्षण लेना पड़ा रहा है। कमला नेहरू पार्क का स्वीमिंग पूल का निर्माण इस सीजन में भी पूरा होने से खिलाड़ियों के प्रशिक्षण प्रभावित हो गए। खिलाड़ी दीपक, प्रियंका, राकेश आदि ने कहा कि दो सेक्टरों के जिमखाना क्लब में स्वीमिंग पूल है। एक चालू हैं और दूसरा बंद पड़ा है। विभाग को चाहिए था कि बंद पड़े स्वीमिंग पूल को लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने से खिलाड़ियों को निजी स्वीमिंग पूल में तैयारी करने के लिए अपनी जेब ढ़ीली करने पड़ रही है।

-कमला नेहरू पार्क में बन रहे स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया गया। मौके पर 70 प्रतिशत काम हुआ है। इसे पूरा करने में छह से सात माह का समय बताया गया है। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण अलगे साल प्रशिक्षण शुरू हो सकेगा।

गिर्राज सिंह उपनिदेशक खेल विभाग गुरुग्राम मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।