nclat upholds sintex plastics liquidation share price is 1 rs check detail इस कंपनी के एसेट की होगी बिक्री, NCLAT ने दी हरी झंडी, ₹1 है शेयर की कीमत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nclat upholds sintex plastics liquidation share price is 1 rs check detail

इस कंपनी के एसेट की होगी बिक्री, NCLAT ने दी हरी झंडी, ₹1 है शेयर की कीमत

  • परिसमापन का मतलब है किसी व्यवसाय या कंपनी को बंद करना और उसकी संपत्तियों का उपयोग करके कर्ज चुकाना है। परिसमापन का उपयोग दिवालियापन या वित्तीय संकट के कारण या फिर कंपनी को बंद करने के लिए किया जा सकता है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी के एसेट की होगी बिक्री, NCLAT ने दी हरी झंडी, ₹1 है शेयर की कीमत

Sintex Plastics technology share: राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कर्ज में डूबी सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी के परिसमापन का निर्देश देने वाले एनसीएलटी के आदेश को बरकरार रखा है। बता दें कि परिसमापन का मतलब है किसी व्यवसाय या कंपनी को बंद करना और उसकी संपत्तियों का उपयोग करके कर्ज चुकाना है। परिसमापन का उपयोग दिवालियापन या वित्तीय संकट के कारण या फिर कंपनी को बंद करने के लिए किया जा सकता है।

ये दलील खारिज

बहरहाल, NCLAT की दो सदस्यीय पीठ ने एक असफल बोलीदाता की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने परिसमापन का आदेश पारित कर दिया, भले ही उसका एकमात्र सीओसी सदस्य मतदान से दूर रहा था। बता दें कि आरबीएल बैंक सिंटेक्स के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) का एकमात्र सदस्य था, जिसके पास 100 प्रतिशत वोट थे।

NCLAT के सामने क्या रखा गया तर्क

समाधान आवेदकों में से एक, शुभलक्ष्मी इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी ने NCLAT के समक्ष तर्क दिया था कि सीओसी के एकमात्र सदस्य ने मतदान से परहेज किया। इसलिए, तकनीकी रूप से उसके द्वारा पेश समाधान योजना को अस्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि, NCLAT ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह तथ्य कि सीओसी के एकमात्र सदस्य ने अपीलकर्ता (सुभलक्ष्मी इन्वेस्टमेंट) द्वारा पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान नहीं किया, इसलिए इसने अपने वाणिज्यिक विवेक का प्रयोग किया और मतदान से दूर रहने का विकल्प चुना।

NCLAT ने आदेश में क्या कहा?

NCLAT ने अपने आदेश में कहा- जहां तक ​​परिसमापन के लिए आवेदन, सीओसी की सहमति के बिना दायर किए जाने का सवाल है, अपीलकर्ता का तर्क मान्य नहीं है क्योंकि छठी सीओसी बैठक में परिसमापन की संभावना के बारे में चर्चा हुई थी और उक्त चर्चा के दौरान सीओसी ने परिसमापक के नामांकन के लिए सिफारिश मांगी थी।

इस संबंध में, पूर्ववर्ती समाधान पेशेवर (आरपी) ने सीओसी को एक ई-मेल भेजकर परिसमापन आवेदन दायर करने और एक परिसमापक के नामांकन के लिए सहमति मांगी थी, जिस पर सीओसी के एकमात्र सदस्य ने ई-मेल वापस करके सहमति दे दी थी। इसके अलावा, तीन बार समय बढ़ने के बाद सीआईआरपी (कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया) 30 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी। इसलिए, आरपी को दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता की धारा 33 (1) के तहत परिसमापन को आवेदन दायर करना पड़ा।

शेयर का हाल

बीएसई पर सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी के शेयर 1.05 रुपये पर है। हालांकि, इस शेयर की ट्रेडिंग बंद है। बीएसई पर शेयर पर- Suspended due to Procedural reasons मैसेज दिख रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।