MobiKwik and poonawalla fincorp join hands to offer instant personal loans detail here फटाफट ₹15 लाख तक के लोन का हो जाएगा इंतजाम, इन दो कंपनियों ने की डील, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MobiKwik and poonawalla fincorp join hands to offer instant personal loans detail here

फटाफट ₹15 लाख तक के लोन का हो जाएगा इंतजाम, इन दो कंपनियों ने की डील

  • मोबिक्विक की बात करें तो इसकी पैरेंट कंपनी-वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड है और पिछले साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसी तरह, साइरस पूनावाला समूह की एनबीएफसी शाखा-पूनावाला फिनकॉर्प है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
फटाफट ₹15 लाख तक के लोन का हो जाएगा इंतजाम, इन दो कंपनियों ने की डील

डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने इंस्टेंट पर्सनल लोन कारोबार के लिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के साथ डील की है। इसके तहत मोबिक्विक यूजर्स को जिप EMI के माध्यम से इंस्टेंट 50 हजार से 15 लाख रुपये तक के लोन मिल जाएंगे। बता दें कि जिप EMI मोबिक्विक ऐप पर उपलब्ध सुविधा है, जिसमें ग्राहकों को लोन दिए जाते हैं।

मोबिक्विक की बात करें तो इसकी पैरेंट कंपनी-वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड है और पिछले साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसी तरह, साइरस पूनावाला समूह की एनबीएफसी शाखा-पूनावाला फिनकॉर्प है। मोबिक्विक के शेयर की बात करें तो मामूली बढ़त के साथ 280 रुपये के स्तर पर है। वहीं, पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 395 रुपये के स्तर पर हैं। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 3% बढ़कर कारोबार कर रहा था।

डील की डिटेल

पूनावाला फिनकॉर्प के साथ यह साझेदारी पूरे भारत में मोबिक्विक ऐप यूजर्स को जिप EMI के माध्यम से 50,000 से 15,00,000 रुपये तक के इंस्टेंट पर्सनल लोन तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। यह लोन सुविधा अलग-अलग वित्तीय जरूरत जैसे शिक्षा, चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय के लिए है। यूजर्स 6 से 36 महीने तक के री-पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं।

वहीं, लोन के लिए न्यूनतम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। इस पेशकश का एक और लाभ है कि यह यूजर्स को उनके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है। समय पर लोन चुकौती करके, यूजर्स अपने क्रेडिट इतिहास को सुधार सकते हैं और उच्च ऋण राशि के लिए पात्र बन सकते हैं।

क्या कहा अधिकारी ने

मोबिक्विक के लोन बिजनेस के सीईओ अंकुर जयपुरिया ने कहा- पूनावाला फिनकॉर्प के साथ हमारी साझेदारी भारत भर में लाखों लोगों तक पहुंच आसान बनाएगी। इस साझेदारी के जरिए मोबिक्विक अपने ऐप के जरिए टियर 2, टियर 3 शहरों और उससे आगे के अलग-अलग आय वर्गों के यूजर्स को लोन प्रोवाइड प्रदान करेगा। पूनावाला फिनकॉर्प ऋणदाता के रूप में काम करेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।