सफाई कर्मियों की हड़ताल टूटी
भागलपुर में सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गई है। त्रिपक्षीय वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि हर महीने की सात तारीख को मजदूरों को वेतन मिलेगा। इसके अलावा, महंगाई भत्ता बढ़ाने पर भी...

भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर की सफाई व्यवस्था अब पटरी पर लौट आएगी। बीते 17 अप्रैल से जारी नगर निगम के सफाई मजदूरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गई। अब हर महीने की सात तारीख को सफाई कर्मियों को वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही श्रम विभाग की ओर से तय मानक के अनुसार बीते अक्टूबर 2024 से मजदूरों को महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सहमति बनी। इस क्रम में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने मजदूरों का बीते 21 महीने के ईपीएफ का लेखा-जोखा अपडेट को लेकर संबंधित सफाई एजेंसी को तीन दिनों के अंदर सभी साक्ष्य निगम कार्यालय में उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। मांगों पर सहमति बनने के बाद तत्काल बाद सफाई मजदूर अपने-अपने तय जोन में सफाई के लिए निकल पड़े।
अलग-अलग मुद्दों पर हुई त्रिपक्षीय वार्ता
महापौर के कार्यालय वेश्म में त्रिपक्षीय बैठक के क्रम में सफाई कर्मियों के इलाज के लिए ईएसआई कटौती पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने बताया कि ईएसआई कार्ड केंद्र सरकार की ओर से प्रस्तावित योजना है, जिसका क्रियान्वयन अस्पताल करता है। इस मद में जमा की जाने वाली राशि संबंधित नियोक्ता एजेंसी करेगी। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए पे-स्लिप की उपलब्धता कराने का कोई सरकारी प्रावधान नहीं है। वहीं महिला सफाई मजदूरों को विशेष अवकाश देने की मांग पर संबंधित एजेंसियों को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा हड़ताल अवधि यानी बीते पांच दिनों के पारिश्रमिक भुगतान को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि इस अवधि का भुगतान भी मजदूरों को किया जाएगा। साथ ही हड़ताली कर्मियों पर तत्काल कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। इधर, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि शहरवासियों और मजूदरों के हित को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया गया। इस दौरान सफाई मजदूरों के हित में कई निर्णय लिये गए, जिसके बाद संघ ने हड़ताल समाप्त कर दी।
कोट-------
सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श कर उचित निर्णय लिया गया है। इसके बाद सफाई मजदूरों ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
- डॉ बसुंधरा लाल, महापौर
कोट--------
सफाई कर्मियों की मांगों पर नियमानुसार त्रिपक्षीय वार्ता के बाद सहमति बनी है। इसके बाद सफाई मजदूरों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। मंगलवार से सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।
-अजय शर्मा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी
कोट--------
त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान हमारी मांगों पर विचार कर उसकी पूर्ति का आदेश दिया गया है। इसके बाद सभी मजदूर अपने-अपने तय जोन में सफाई कार्य में जुट गए हैं।
-राजेश हरी, जिलाध्यक्ष, सफाई मजदूर संघ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।