डाक बंगला चौक से शर्मा चौक तक की सड़क बनाने को लेकर होगा धरना
सिमरी बख्तियारपुर में शर्मा चौक से डाक बंगला चौराहा तक की सड़क 25 वर्षों से जर्जर है। बरसात में जलजमाव के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। युवा नेता आकाश भगत ने...

सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के चिरप्रतीक्षित शर्मा चौक से डाक बंगला चौराहा तक की सड़क 25 वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है। सड़क किनारे नाला भी नहीं हैं। बरसात में सड़कों पर जलजमाव रहता है। जिसके कारण राहगीरों सहित वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। युवा नेता आकाश भगत ने सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर जल्द से जल्द सड़क बनवाने की प्रशासन से अपील की हैं। दिये आवेदन मे कहा हैं कि शर्मा चौक से लेकर डाकबंगला चौक तक सड़क कई वर्षो से जर्जर हैं। जिस कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं। दस दिनों के अंदर इस सड़क निर्माण शुरुआत करवाया जाये अन्यथा आगामी 5 मई को धरना दिया जायेगा। यदि फिर भी नही हुआ तो आमरण अनशन पर बैठने के के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।