अधिवक्ता को बदमाशों ने मारी गोली, हाथ में लगी
Jaunpur News - जौनपुर के शंभूपुर नोनरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान अधिवक्ता संदीप कुमार दुबे को बाथरूम में गोली मार दी गई। गोली उनके बाएं हाथ के पंजे पर लगी। घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

जौनपुर,संवाददाता। सुरेरी थाना क्षेत्र के शंभूपुर नोनरा गांव में रविवार की रात एक शादी समारोह में गए अधिवक्ता को पहले से घात लगाए हमलावरों ने बाथरूम करते समय गोली मार दी। संयोग था कि गोली अधिवक्ता के बाएं हाथ के पंजे पर लगी, जिसके कारण अधिवक्ता घायल हो गए। हाथ में गोली लगने से घायल अधिवक्ता को लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर पहुंचाया जहां से डॉक्टर ने पुलिस केस होने की बात करते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुरेरी थाना क्षेत्र के शंभूपुर नोनरा गांव निवासी संदीप कुमार दुबे पुत्र विंध्यवासिनी दुबे मड़ियाहू तहसील में अधिवक्ता हैं। 20 अप्रैल की शाम को गांव के गोविंद शुक्ला की लड़की की शादी में शामिल होने गए थे। बताते हैं कि वैवाहिक समारोह में रात 10 बजे द्वारचार का कार्यक्रम चल रहा था उसी समय अधिवक्ता बाथरूम करने चले गए। पुरानी दुश्मनी को लेकर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए तमंचे से गोली मार दी। अधिवक्ता ने गोली चलाते समय हमलावरों को देख लिया था। जिसकी वजह से वह चिल्ला पड़े। गोली लगने के बाद अधिवक्ता शादी समारोह में जुटे मेहमानों के बीच खून से लथपत होकर पहुंचे तो लोग हालत देखते हुए हमलावरों की ओर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना सुरेरी पुलिस को दी गई। घायल अधिवक्ता को परिजनों ने तत्काल रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का आरोप है कि घटना संदिग्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।