New Training for Community Health Workers on Family Welfare Program करौं : 30 तक घर-घर सर्वे करने का दिया निर्देश, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsNew Training for Community Health Workers on Family Welfare Program

करौं : 30 तक घर-घर सर्वे करने का दिया निर्देश

करौं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नए वित्तीय वर्ष के लिए योग्य दंपत्ति का सर्वे और फैमिली प्लानिंग सामग्री के लिए सहिया साथियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 22 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
करौं : 30 तक घर-घर सर्वे करने का दिया निर्देश

करौं प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं में परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए नए वित्तीय वर्ष में योग्य दंपत्ति सर्वे व फैमिली प्लानिंग सामग्री के लिए सहिया साथी को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्णकांत सिंह ने सभी सहिया को सख्त आदेश दिया कि नए वित्त वर्ष में अप्रैल से जून प्रथम तिमाही के लिए सहिया का आईडी से परिवार कल्याण संबंधी सामग्री का ऑनलाइन इंडेंट एएनएम के पास किया जाना है। एएनएम द्वारा सभी सहिया को इंडेंट करने के पश्चात सामग्री दी जाएगी। साथ ही इस वित्तीय वर्ष के लिए सभी योग्य दंपत्ति का घर-घर जाकर 30 अप्रैल तक सर्वे समाप्त करने का आदेश दिया गया। साथ ही सर्वे के दौरान वैसी महिला व पुरुषों को चिन्हित किया जाना है जो महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए इच्छुक हैं। महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी लाभार्थी की सूची बनाकर इसी माह देने के लिए आदेश दिया गया है। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में जो भी सहिया अभी तक बंध्याकरण या नसबंदी नहीं कराई है, उनपर कार्रवाई निश्चित की जाएगी। नए वित्तीय वर्ष के लिए सभी सहिया साथी को परिवार कल्याण के लिए लक्ष्य दे दिया गया। फाइलेरिया व हाइड्रोसील मरीज का नए सिरे से लाइन लिस्टिंग करने का भी प्रपत्र का वितरण किया गया तथा इसी माह सर्वे कर लेने का निर्देश दिया गया। मौक़े पर बीडीएम अमित कुमार, बीटीटी पंकज राय, एमटीएस डब्लू यादव, एमपीडब्लू शैलेश सिंह, सहिया साथी मरियम खातून, शांति देवी, पिंकी देवी, निर्मला देवी, नीलम देवी, अमना खातून, सुशांति देवी, मोनी खातून, सोहिल्या देवी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।