Delay in Ambulance Causes Death of Young Bride in Dramandganj जाम में तीन घंटे फंसी एंबुलेंस, इलाज न मिलने से विवाहिता की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDelay in Ambulance Causes Death of Young Bride in Dramandganj

जाम में तीन घंटे फंसी एंबुलेंस, इलाज न मिलने से विवाहिता की मौत

Mirzapur News - ड्रमंडगंज के बंजारी कला गांव में एक 24 वर्षीय विवाहिता की मृत्यु हो गई। एंबुलेंस जाम में तीन घंटे फंसी रही, जिससे समय पर उपचार नहीं मिल सका। विवाहिता को हलिया अस्पताल से मंडलीय अस्पताल ले जाया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 22 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
जाम में तीन घंटे फंसी एंबुलेंस, इलाज न मिलने से विवाहिता की मौत

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में रविवार की रात बीमार विवाहिता की समय से उपचार न मिलने से मौत हो गई। हलिया अस्पताल से बीमार विवाहिता को लेकर जा रही एंबुलेंस तीन घंटे तक जाम में फंसी रही। जब मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची तो डाक्टरों ने कुछ देर उसे मृत घोषित कर दिया। ड्रमंडगंज के बंजारी कला गांव निवासी विष्णु ने बताया कि बहू 24 वर्षीय सियादुलारी पत्नी दीपचंद दो दिन से बीमार थी। पेट में दर्द था। रविवार को हालत बिगड़ने पर बहू को हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। बहू को एंबुलेंस से लेकर मंडलीय अस्पताल के लिए निकले, लेकिन नगर के बरौधा तिराहा से बथुआ शीतला मंदिर तिराहे तक भीषण जाम लगा हुआ था। जाम में एंबुलेंस लगभग तीन घंटे तक फंसी रही। बहू दर्द से कराहती रही। किसी तरह जाम से निकलने के बाद मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ देर बाद बहू ने दम तोड़ दिया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए। ससुर विष्णु ने बताया कि यदि समय से बहू को उपचार मिल गया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन जाम में फंसने से काफी देर हो गई। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका सियादुलारी की शादी एक वर्ष पूर्व 21 अप्रैल को हुई थी। मायका मध्य प्रदेश के हनुमना थाना क्षेत्र के लोढ़ी हाटा गांव हैं। सूचना पर मृत विवाहिता के मायके वाले भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि विवाहिता की बीमारी से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।