व्यापारियों के साथ बैठक कर कैमरा लगाने के निर्देश
Kushinagar News - पडरौना में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। एएसपी ने व्यापारियों से बाजारों में भीड़ और यातायात...

पडरौना। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय के सभागार में जनपद के व्यापारियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर बैठक की। एएसपी ने व्यापारियों से बाजारों में होने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की। उन्होंने व्यापारियों से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, संस्थान, दुकानों में एचडी नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा उनकी दिशा एंट्री प्वाइंट व आने जाने वाले रास्ते की तरफ रखने व उन्हें समय-समय पर चेक करने का निर्देश दिया। इससे अपराध रोकने एवं उसका खुलासा करने में पुलिस को सहायता मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।