प्रतिबंध के बावजूद शादी-विवाह में खूब बज रहे हैं डीजे
बगोदर क्षेत्र में हाईकोर्ट द्वारा डीजे पर लगाया गया प्रतिबंध का कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रशासन के आदेश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे धुन पर लोग मस्ती कर रहे हैं। पर्व-त्योहारों के दौरान डीजे...

बगोदर, प्रतिनिधि। डीजे पर हाईकोर्ट के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध का बगोदर थाना क्षेत्र में कहीं भी असर नहीं दिख रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद डीजे बजानेवालों पर कार्रवाई करने का प्रशासन के द्वारा जारी फरमान का भी डीजे संचालकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। प्रशासन का आदेश सिर्फ कागजों तक सिमटा हुआ लग रहा है। शादी-विवाह में इन दिनों जमकर डीजे बज रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों डीजे की धून पर लोगों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। मगर प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है। लोगों का कहना है कि जब-जब पर्व-त्योहारों का दिन आता है, तब-तब प्रशासन के द्वारा हाईकोर्ट का आदेश का हवाला देकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है और जैसे ही पर्व - त्योहार समाप्त हो जाता है, प्रशासन भी डीजे पर प्रतिबंध की बात को भूल जाता है। यही वजह है कि डीजे की कानफाडू आवाज से आज हर आम और खास लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तब डीजे में बजनेवाले अधिकांश गाने अश्लील और दो अर्थी होते हैं। जिसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए मगर वैसे - वैसे गाने बजते हैं।
बता दें कि इसी महीने एसडीएम संतोष कुमार गुप्ता के द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया था, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अनुमंडल क्षेत्र में डीजे बजाने पर रोक लगाने की बात कही गई थी। शादी - विवाह से लेकर पर्व-त्योहारों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था, मगर उस आदेश का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। डीजे संचालकों के द्वारा शादी - विवाह के अवसरों पर महंगें दामों में डीजे बुक लिया जाता है और ज्यादा साउंड में गाने बजाए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।