Special Vaccination Campaign Training for ANMs During World Immunization Week टीकाकरण सप्ताह को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSpecial Vaccination Campaign Training for ANMs During World Immunization Week

टीकाकरण सप्ताह को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण

Mirzapur News - जमालपुर में विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत विशेष टीकाकरण अभियान के लिए एएनएम का प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक चलेगा, जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। प्रशिक्षक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 22 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
टीकाकरण सप्ताह को लेकर एएनएम को प्रशिक्षण

जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत आने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीएचसी पर एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। यह अभियान 24 अप्रैल से 10 मई तक संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद से आए प्रशिक्षक मायाशंकर मिश्र ने टीकाकरण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने यूएन पोर्टल पर प्रसव की इंट्री करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया और एएनएम को इस विषय में जागरूक किया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि विशेष सत्र के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के ऐसे बच्चों को टीके लगाए जाएंगे, जो अब तक टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। साथ ही विद्यालयों में डिप्थीरिया का टीकाकरण भी कराया जाएगा। योजना के तहत कक्षा-5 में पढ़ने वाले 10 वर्षीय बच्चों और 16 वर्ष पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को स्कूल परिसर में ही टीके लगाए जाएंगे। इस दौरान एसीएचओ अनुज कुमार वर्मा, सच्चिदानंद समेत बड़ी संख्या में एएनएम मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।