New Hope for Education 15 000 Children Enrolled in Katihar District जिले में शिक्षा की दस्तक :पहली कक्षा में 15000 बच्चों का हुआ नामांकन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsNew Hope for Education 15 000 Children Enrolled in Katihar District

जिले में शिक्षा की दस्तक :पहली कक्षा में 15000 बच्चों का हुआ नामांकन

जिले में शिक्षा की दस्तक :पहली कक्षा में 15000 बच्चों का हुआ नामांकन जिले में शिक्षा की दस्तक :पहली कक्षा में 15000 बच्चों का हुआ नामांकनजिले में शिक्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 22 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
जिले में शिक्षा की दस्तक :पहली कक्षा में 15000 बच्चों का हुआ नामांकन

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में शिक्षा की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है, जहां पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या अब तक 15 हजार तक पहुँच चुकी है। वहीं 21 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलने वाले नामांकन पखवाड़े के दौरान, जिला शिक्षा विभाग ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदी, टोला सेवक और तालीमी मकरज के साथ मिलकर घर-घर जाकर बच्चों की पहचान कर उनका नामांकन सुनिश्चित किया। शिक्षा से वंचित नहीं रहे कोई बच्चा

शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नामांकित बच्चों की जानकारी ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज की जाएगी, ताकि उनके लिए आवश्यक शैक्षणिक सामग्री जैसे यूनिफॉर्म, बैग, किताबें, वाटर बोतल और स्लेट आदि की व्यवस्था की जा सके।

चहक गतिविधि से जुड़ेंगे बच्चे

नवीनतम पहल के तहत बच्चों को ‘चहक गतिविधि से जोड़ने की योजना बनाई गई है। यह कार्यक्रम बच्चों को स्कूल के वातावरण से परिचित कराएगा और उनके मानसिक व शारीरिक विकास के लिए सहायक होगा। ‘चहक गतिविधि के तहत, बच्चों को खेलकूद, चित्रकला और अन्य गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि वे स्कूल के माहौल में खुद को सहज महसूस करें।

स्कूल में बनेगा बच्चों का आधार कार्ड

नामांकन के दौरान जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उनका औपबंधिक नामांकन किया जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों के आधार कार्ड पर उनका नामांकन लिया जा रहा है और बाद में विद्यालय द्वारा उनका आधार कार्ड बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि नामांकन अभियान के बाद कोई भी छह वर्ष का बच्चा अनामांकित न रहे। इस अभियान के सफल संचालन के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और विद्यालय प्रधानाध्यापकों से मिलकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बच्चा स्कूल में दाखिला पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।