Gold creates history hits 1 lakh rs mark for the first time riding on dollar weakness detail here सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये के पार, क्यों है तूफानी तेजी, समझें, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold creates history hits 1 lakh rs mark for the first time riding on dollar weakness detail here

सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये के पार, क्यों है तूफानी तेजी, समझें

  • सोमवार शाम के कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसमें 3% जीएसटी लागू होने के कारण कीमत 1,00,120 रुपये हो गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
सोने की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये के पार, क्यों है तूफानी तेजी, समझें

Gold price: सोने की कीमत ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक लाख रुपये के स्तर को पार कर लिया है। फिजिकल मार्केट में सोमवार शाम के कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसमें 3% जीएसटी लागू होने के कारण कीमत 1,00,120 रुपये हो गई। साल 2025 में अब तक सोने की कीमतें 26% या 20,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुकी हैं।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि नए सप्ताह की शुरुआत में मजबूत खरीदारी के साथ सोने की कीमतों ने अपनी रिकॉर्ड-तोड़ तेजी को जारी रखा। कॉमेक्स सोना 3,400 डॉलर के स्तर के करीब पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स सोने ने अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को दर्ज किया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव ने वैश्विक अनिश्चितता को बढ़ा दिया है, जिससे निवेशकों को सुरक्षित-संपत्तियों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कोई समाधान नहीं निकलता, तब तक सोने में तेजी जारी रहने की संभावना है।

डॉलर में गिरावट का है असर

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के जिंस के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा- अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक व्यापार चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई और यह नया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले गुरुवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के खिलाफ लगातार हमले शुरू करने के बाद अमेरिकी डॉलर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया। उनके कर्मचारी पॉवेल को बदलने पर विचार कर रहे हैं, जिस कदम से केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता और वैश्विक बाजारों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।