Power Stock Reliance Power gained over 1900 Percent after dropping 99 Percent 99% लुढ़कने के बाद अब 1900% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का पावर शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Power Stock Reliance Power gained over 1900 Percent after dropping 99 Percent

99% लुढ़कने के बाद अब 1900% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का पावर शेयर

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 5% से ज्यादा उछलकर 44.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 5 साल में 1900% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 99% लुढ़क गए थे और उसके बाद शेयरों में यह तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
99% लुढ़कने के बाद अब 1900% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का पावर शेयर

Power Stock: रिलायंस पावर के शेयरों में सोमवार को तूफानी तेजी आई है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस पावर कंपनी के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 44.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर पांच साल में 1900 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट लुढ़क गए थे और उसके बाद शेयरों में यह तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।

99% टूटने के बाद 1900% से ज्यादा चढ़ गए शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 99 पर्सेंट लुढ़ककर 24 अप्रैल 2020 को 2.18 रुपये पर पहुंच गए। इस लेवल से रिलायंस पावर के शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पांच साल में 2.18 रुपये से बढ़कर 44.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 1900 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 17,700 करोड़ रुपये को पार गया है। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है।

ये भी पढ़ें:1200 रुपये पर पहुंचे इस छोटी कंपनी के शेयर, LIC से मिला है 138 करोड़ का ऑर्डर

दो साल में 270% से अधिक उछल गए रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले दो साल में 270 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को 12.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2025 को 44.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 880 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 60 पर्सेंट की तेजी आई है। रिलायंस पावर ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर का भी तोहफा दिया है। कंपनी ने मई 2008 में अपने शेयरहोल्डर्स को 3:5 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर बांटे थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।