कॉग्निजेंट CEO की सैलरी में बड़ी कटौती, फिर भी कर्मचारी से 378 गुना अधिक पैकेज
- रवि कुमार को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹137 करोड़ के भारी-भरकम सैलरी पैकेज देने का ऐलान किया गया था। हालांकि, उन्होंने इसका सिर्फ आधा हिस्सा ही ₹70 करोड़ ही हासिल किया।
आईटी सेक्टर की चर्चित कंपनी- कॉग्निजेंट (Cognizant) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार को वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ₹137 करोड़ के भारी-भरकम सैलरी पैकेज देने का ऐलान किया गया था। हालांकि, उन्होंने इसका सिर्फ आधा हिस्सा ही ₹70 करोड़ ही हासिल किया। हाल ही में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को कंपनी ने जानकारी दी।
₹137 करोड़ के सैलरी ब्रेकअप की डिटेल
बेस सैलरी: ₹10.25 करोड़ ($1.2 मिलियन)
वार्षिक नकद प्रोत्साहन (ACI) टारगेट: ₹20.49 करोड़ ($2.4 मिलियन)
परफॉर्मेंस शेयर यूनिट्स (PSUs): ₹64 करोड़ ($7.5 मिलियन)
रीस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स (RSUs): ₹42.68 करोड़ ($5 मिलियन)
₹70 करोड़ ही क्यों मिला?
आईटी कंपनी- कॉग्निजेंट ने बताया कि रवि कुमार के परफॉर्मेंस शेयर यूनिट ग्रांट्स के कारण सीईओ को सैलरी पैकेज का आधा हिस्सा मिला। वित्त वर्ष 2024 में उनकी कमाई में मुख्य रूप से बेस सैलरी, वार्षिक नकद प्रोत्साहन, रीस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स शामिल हैं।
कर्मचारियों के मुकाबले कितनी सैलरी
कॉग्निजेंट के सीईओ-कर्मचारी सैलरी रेश्यो की बात करें तो 378:1 रहा। इसका मतलब है कि रवि कुमार ने कंपनी के एक औसत कर्मचारी से 378 गुना अधिक कमाई की। यह एक ऐसा आंकड़ा है जो आईटी क्षेत्र में बढ़ते वेतन अंतर को रेखांकित करता है, खासकर जब कॉग्निजेंट के 3,36,800 कर्मचारियों में से 2,41,500 से अधिक भारत में स्थित हैं।
कौन हैं रवि कुमार
रवि कुमार ने इंफोसिस में लंबे समय तक रहने के बाद जनवरी 2023 में कॉग्निजेंट के सीईओ का पद संभाला। वह इंफोसिस में 2016 से 2022 तक चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने शिवाजी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर से एमबीए की है।
दूसरी आईटी कंपनियों का हाल
विप्रो के पूर्व सीईओ थियरी डेलापोर्ट ने वित्त वर्ष 24 में 166 करोड़ रुपये की कमाई की। इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने 66 करोड़ रुपये कमाए। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सीईओ के कृतिवासन ने 25.2 करोड़ रुपये कमाए। एलटीआईमाइंडट्री के सीईओ देबाशीष चटर्जी ने 19.34 करोड़ रुपये कमाए। L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज के सीईओ अमित चड्ढा की सैलरी 15.4 करोड़ रुपये थी।