अररिया: 19 वर्षीय युवती का हुआ अपहरण, दो पर मामला दर्ज
पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय युवती का अपहरण हो गया है। अपहृता के पिता ने दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना 12 अप्रैल को हुई, जब युवती स्कूल गई थी और घर वापस नहीं लौटी।...

पलासी (ए.सं)। पलासी थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर अपहृता के पिता ने पलासी थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। नामजदों में नासीर व असलम शामिल हैं। घटना 12 अप्रैल की बताई गई है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने बताया कि 12 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे उनकी बेटी घर से स्कूल गयी थी। स्कूल के बाद जब घर वापस नहीं लौटी तो हमलोग खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान कुछ पता नहीं चला पाया। करीब 10 बजे रात्रि मेरे मोबाइल नम्बर पर एक कॉल आया कि मैं पेचैली निवासी नासीर बोल रहा हूं। वह फ़ोन पर बोला कि आपकी लड़की का अपहरण हो गया है। इसके बाद फोन काट दिया। पुन: एक घंटा बाद फोन लगाया और बोला कि मैं आपको अपकी लड़की से बात करा रहा हूं । उस के बाद डबल कॉलिंग पर बात कराया जब मैं बात किया तो मेरी पुत्री बोली मुझे कहां ले आया मुझे मालूम नहीं है। इसके बाद उस व्यक्ति ने फ़ोन काट दिया। अभी तक मेरी लड़की का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। अपहृता के पिता ने प्राथमिकी में संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि इन लोगों ने उनकी बेटी का अपहरण कर कहीं लेकर चला गया है। उसने शादी करने की भी आशंका जताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि अपहृता के पिता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।