Mumbai Jain Community Protests Demolition of 30-Year-Old Temple and Misconduct by Officials मुंबई में जैन मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में निकाला मौन जुलूस , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMumbai Jain Community Protests Demolition of 30-Year-Old Temple and Misconduct by Officials

मुंबई में जैन मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में निकाला मौन जुलूस

Muzaffar-nagar News - मुंबई में जैन मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में निकाला मौन जुलूस

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 21 April 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई में जैन मंदिर के तोड़े जाने के विरोध में निकाला मौन जुलूस

जैन समाज ने मुम्बई में 30 वर्ष पुराना जैन मंदिर तोड़े जाने और जैन श्रद्धालुओं के साथ अधिकारियों द्वारा की अभद्रता के विरोध में सोमवार को मौन जुलूस निकाल कर विरोध जताया। गत 16 अप्रैल की सुबह मुंबई में विले पार्ले (पूर्व) स्थित उस जैन मंदिर को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया , इसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद से जैन समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को नगर में जैन समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाल कर विरोध जताया। जैन समाज के लोगों ने कहा कि जैनों के पूज्य तीर्थंकरों की मूर्तियों का अपमान किया गया और पवित्र धार्मिक ग्रंथों को सड़कों पर फेंक दिया गया। जबकि 30 सालों से अधिक समय से जैन श्रद्धालुगण मंदिर में शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं भक्ति करते आ रहे थे। मौन जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ कोतवाली पहुंचा। जहां एसडीएम मोनालिसा जोहरी को प्रधानमंत्री व महारष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बीएमसी के अधिकारियों को निलंबित करने मंदिर को भव्य रूप देने और संवैधानिक कार्य में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुकेश जैन, राजीव जैन,सुशील जैन, प्रवीण जैन,मनोज जैन , कलपेंद्र जैन,अजय जैन प्रवक्ता,कुलदीप जैन हँस कुमार जैन संजय ,सुनील जैन, मदन जैन, अरुण जैन,अनुपम जैन सुरेन्द्र जैन, सतेंद्र जैन,राकेश , नवीन ,आलोक जैन, हितेश जैन, राहुल जैन, रिसभ जैन, आगम,विकास, जतिन,मोहित जैन,अपार जैन विकास जैन, पारस जैन, वैभव जैन, सौरभ जैन,रामकुमार जैन,सतीश जैन ,सुशील सिल्लो,अशोक जैन,बबलू जैन टीकरी, रमेश जैन शिल्पा जैन रजनी जैन करिश्मा जैन, दर्शिता जैन,अंजू जैन,सम्यक जैन,शक्ति जैन,छवि ,सीमा जैन,अलका जैन,शिल्पी जैन,मंजू जैन नैना जैन,प्रीति जैन आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।