पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी सुभासपा
Amroha News - अमरोहा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को ग्राम पंचायत दरियापुर में हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव डा. दयाराम भार्गव, मेरठ म

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को ग्राम पंचायत दरियापुर में हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव डा. दयाराम भार्गव, मेरठ मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान खटीक, सहारनपुर जिला मंत्री प्रतिनिधि अहमद उस्मानी रहे। जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर के नेतृत्व में जिला कमेटी में अतिथियों का स्वागत किया। डा.दयाराम भार्गव ने कहा कि पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। पंचायत चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर जिपं प्रत्याशी उतारेगी। 30 अप्रैल को जिले में अरविंद राजभर के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की। इस दौरान आदेश अमरोही, शाहरुख सैफी, इस्लामुद्दीन इदरीसी, जसवीर सिंह चौहान, बाबूराम पाल, मोहम्मद यूनुस सैफी, मोहम्मद नाजिम, सरताज, मोहम्मद शराफत, वसीम अकरम, ललित चौहान, राहुल गुप्ता, नसीम अहमद, जुनैद अहमद, समद, संजय कुमार, जलालुद्दीन, यूसुफ प्रधान, करतार सिंह, लईक अहमद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।