Kashipur School Admission Festival Welcomes New Students with Cultural Programs नव प्रवे नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव में स्वागत किया, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur School Admission Festival Welcomes New Students with Cultural Programs

नव प्रवे नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव में स्वागत किया

काशीपुर। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वागत किया गया।सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
नव प्रवे नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव में स्वागत किया

काशीपुर। राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वागत किया गया। सोमवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 'स्कूल चलें हम' पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज महुआखेड़ागंज एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज महुआखेड़ा गंज ने संयुक्त रूप से मनाया। इसमें अभिभावकों एवं नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महुआखेड़ा गंज नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान एवं जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने दीप जलाकर किया। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्कूल चले हम गीत से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान पुष्प वर्षा कर नवागंतुक छात्र-छात्राओं, अभिभावकों का स्वागत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी मिश्रा ने राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी अभिभावकों को दी। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा की पुस्तकें व स्कूल बैग अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। यहां बीईओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा, राइंका के प्रधानाचार्य नित्यानंद मिश्रा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या दीप्ति मधुकर, दिग्विजय सिंह, इंदु शर्मा, अनिल कुमार चौहान, सीआरसी सुरेश सिंह, अमरीश कुमार, नीलम शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, अभिभावकों ने शामिल होकर विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिये पंजीकरण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।