किसान के घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां गांव के वार्ड तीन के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह के घर में शनिवार को अचानक आग लगने से देखते- देखते करीब 70 से 80 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पिपरहियां गांव के वार्ड तीन के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह के घर में शनिवार को अचानक आग लगने से देखते- देखते करीब 70 से 80 हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। जबतक आसपास के लोग कुछ कर पाते तबतक आग ने पूरे दलाननुमा मकान को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने से घर के पास काटकर रखे गेहूं के बोझे भी जल गए। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इसी दलान में वे परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के सहयोग से एवं सरकार के नलजल योजना के जलमीनार के पानी से ग्रामीणों ने आग पर काफी मशक्कत कर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से गेहूं, चावल, विस्तर, कपड़े, कुछ नगद रूपये तथा आवश्यक कुछ कागजात आदि जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि सीओ को घटना की सूचना दी गई है। इसकी सूचना मिलने पर सीओ ने हल्का कर्मचारी को क्षति का आंकलन करने हेतु भेजा। स्थानीय मुखिया जीतेन्द्र कुमार पासवान ने बताया कि सीओ धीरज कुमार पांडेय ने आश्वासन दिया है कि हल्का कर्मचारी का जांच प्रतिवेदन मिलने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।