जर्जर सड़क से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में कुंडवा से बलेथा जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सुरवलिया गांव के पास सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि लोगों को चलने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि...

सीवान। जिले के बड़हरिया प्रखंड के कुंडवा से बलेथा जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। खासकर सुरवलिया गांव के पास सड़क की स्थिति इतनी जर्जर है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। गड्ढों और उखड़े ईंटों की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरवलिया गांव कुंडवा पंचायत में आता है, जबकि इसके आगे कुर्मीहाता गांव में पीसीसी सड़क बनी हुई है। कुर्मीहाता गांव हालांकि सदर प्रखंड में आता है, लेकिन वहां की बेहतर सड़क व्यवस्था इस बात को उजागर करती है कि कुंडवा पंचायत की उपेक्षा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।