विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
हुसैनगंज के खानपुर खैरांटी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जावेद अंसारी ने आरोप लगाया कि चार व्यक्तियों ने मिलकर उन्हें मारा और पैसे छीन लिए। वहीं, चंद्रशेखर यादव ने भी...

हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खानपुर खैरांटी गांव में जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्ष ने आवेदन देकर एक दूसरे को मारपीट का आरोपी बनाया है। पहले पक्ष से जावेद अंसारी ने पूर्व में आवेदन के माध्यम से बताया कि वो खैरांटी में अपनी खरीदी हुई जमीन पर ईंट गिरवाए थे जिसे 16 अप्रैल को उन्हीं के गांव के चार व्यक्ति 6-7 अन्य लोगों के साथ मिलकर ईंट हटवा रहे थे। जब उनका विरोध किया तो वो सभी जावेद अंसारी को मारकर सिर फोड़ दिए। फिर जबरन कार से ले जाकर घर के बेसमेंट में बंद कर पुनः मारपीट किए व जेब में रखा पैसा छीन लिया। फिर किसी को बताने पर धमकी देकर जाने दिया। वहीं, दूसरे पक्ष से चंद्रशेखर यादव ने आवेदन के माध्यम से बताया कि जब वो अपने जमीन की घेराबंदी करा रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।