Violence Erupts in Gadhmukteshwar as Residents Protest against Notice for Illegal Homes इंदिरा नगर वासियों ने पालिका में किया जमकर हंगामा, चेयरमैन कक्ष में की जमकर तोड़फोड़, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolence Erupts in Gadhmukteshwar as Residents Protest against Notice for Illegal Homes

इंदिरा नगर वासियों ने पालिका में किया जमकर हंगामा, चेयरमैन कक्ष में की जमकर तोड़फोड़

Hapur News - हंगामा::: हंगामा कर तोडफोड करने वाले 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जइंदिरा नगर वासियों ने पालिका में किया जमकर हंगामा, चेयरमैन कक्ष में की जमकर तोड़फोड़

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 21 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरा नगर वासियों ने पालिका में किया जमकर हंगामा, चेयरमैन कक्ष में की जमकर तोड़फोड़

गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। अभद्रता होने का आरोप लगाते हुए इंदिरा नगर कालोनी वासियों ने पालिका दफ्तर में हंगामा करते हुए चेयरमैन कक्ष में जमकर तोड़फोड़ कर डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीम आर्मी से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि अन्य लोग मौके से रफूचक्कर हो गए। पालिकाध्यक्ष की तहरीर पर 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गढ़ में दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे स्याना चौपला के पास इंदिरा नगर में रहने वाले लोग सोमवार की दोपहर को भीम आर्मी के नेतृत्व में अपने हाथों में पालिका मुर्दाबाद के नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर पालिका कार्यालय में पहुंच गए। जिन्होंने वहां मौजूद चेयरमैन राकेश बजरंगी के कक्ष में घुसकर अपने मकानों को लेकर भेजे गए नोटिस के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। चेयरमैन ने नोटिस वापस लिए जाने के साथ ही डीएम द्वारा जांच कमेटी बनाए जाने की बात कहते हुए हंगामा करने वालों को शांत करने का प्रयास किया। परंतु भीड़ में शामिल शरारती तत्वों ने उनके कक्ष में तोड़फोड़ करते हुए खिड़की का शीशा भी तोड़ डाला। इस दौरान हंगामा करने वाला एक युवक भी हाथ में चोट लगने से लहूलुहान हो गया, जिसे देख प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भी भड़क गया। इंस्पपेक्टर नीरज कुमार आनन फानन में पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। नारेबाजी करते हुए लोग तहसील मुख्यालय पर पहुंच गए। चेयरमैन द्वारा जबरन कक्ष में घुसकर गाली गलौज और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं समेत कई युवकों को नामजद कर तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि भीम आर्मी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं समेत एक दर्जन से अधिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चेयरमैन द्वारा दी गई तहरीर पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

--तहसील से कोतवाली को रवाना हो गई हंगामा करने वालों की भीड़

तहसील मुख्यालय पर काफी देर तक हंगामा और नारेबाजी करने के बाद इंदिरा नगर कालोनी के महिला पुरुषों की भीड़ भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कोतवाली पर पहुंच गई। जिन्होंने अपनी समस्या उठाने के दौरान चेयरमैन पर अभद्रता करते हुए साथ में खड़े एक साथी द्वारा संदीप पर हमला कराकर उसे घायल कराने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग उठाई।

--कोतवाली के बाहर हंगामा कर रहे भीम आर्मी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही

पालिका दफ्तर में हुई घटना को लेकर चेयरमैन और उसके साथी पर हमला करने का आरोप लगाकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता कोतवाली के बाहर हंगामा करने लगे। जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा देकर शांत करने का हरसंभव प्रयास किया, परंतु जब इसके बाद भी उन्होंने हंगामा बंद नहीं किया तो पुलिस ने भीम आर्मी से जुड़े एक दर्जन से भी अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। वहीं 10 के खिलाफरिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

----------------------------------------

--हंगामे की असल जड़ 41 घरों को सरकारी भूमि में बने होने का उल्लेख कर भेजे गए नोटिसों से जुड़ी है

इंदिरा नगर में रहने वाले 41 लोगों को दो सप्ताह पहले ही पालिका प्रशासन द्वारा कारण बताओ नोटिस भेजे गए थे। जिनमें संबंधित भूमि को सरकारी तालाब बताते हुए उस पर बने घरों को अवैध करार दिया गया था। हालांकि डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी गठित किए जाने पर पालिका प्रशासन ने उक्त नोटिस निष्प्रभावी घोषित कर दिए हैं। परंतु इस मुद्दे को लेकर इंदिरा नगर में रहने वाली दलित आबादी बुरी तरह खफा चल रही है। क्योंकि रविवार को पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने भी इंदिरा नगर कालोनी का दौरा कर वहां रहने वाले परिवारों को हरसंभव सहयोग के साथ ही किसी भी दशा में बेदखल न होने का भरोसा दिया था।

बोले पालिकाध्यक्ष:: पालिकाध्यक्ष राकेश बजरंगी का कहना है कि जब मामला संज्ञान में आया तो नोटिस वापस लेने के लिए संबंधितत अधिकारियों से बोल दिया गया। उसके बाद नोटिस वापस कराए हैं। गरीब परिवारों को आवास को किसी सूरत में नहीं तोड़ने दिया जाएगा। हम जनता की आवाज है। अगर मकान गलत बने है तो पूर्व में प्रधानमंत्री आवास तक उस जमीन पर बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि पालिका गरीब परिवारों के साथ है। जबकि कुछ राजनीति करने वाले इसको तूल देकर शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।