प्राइवेट स्कूलों में कोर्स बदलने का विरोध, चेयरमैन करेंगे पैदल मार्च
Muzaffar-nagar News - नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारुकी ने कहा कि स्कूलों में कमीशन के कारण हर साल पाठ्यक्रम बदलने से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने शिक्षा विभाग की आलोचना की और कहा कि शिक्षा तथा चिकित्सा...

नगर पंचायत चैयरमैन जहीर फारुकी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्कूलों में कमीशन के चक्कर में हर साल हरेक कक्षाओं का कोर्स बदल दिया जाता है। ऐसे में अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ना स्वभाविक है। जबकि प्राइवेट स्कूल गरीब बच्चे का सरकारी नियमों के बाद भी निःशुल्क एडमिशन नहीं देते। इसको लेकर उन्होंने शिक्षा विभाग को भी कटघरे में खड़ा किया। चेयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा सेवा नि:शुल्क होनी चाहिए। उन्होंने जल्द ही पुरकाजी में अभिभावकों के साथ पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे जिससे कि हर किसी को शिक्षा का अधिकारी मिल सके और मोटी फीस और हरेक वर्ष कोर्स बदलने से छुटकारा मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।