सुपौल : भपटियाही थाना में अज्ञात गांजा तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज
सरायगढ़ में एसएसबी जवानों ने इंडो नेपाल सीमा पर कोसी नदी के किनारे छिपे 1062.2 किलो गांजे की खेप बरामद की। यह गांजा 30 बोरियों में 506 पैकेट के रूप में था। भपटियाही थाना में अज्ञात तस्करों के खिलाफ...

सरायगढ़ । निज संवाददाता एसएसबी सीमा चौकी नरपतपटटी के जवानों ने इंडो नेपाल सीमा पर कोसी नदी के किनारे से बालू की रेत के नीचे छुपा कर रखे गए गांजा की बड़ी खेप बरामद को लेकर भपटियाही थाना में अज्ञात गाजा तस्करों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमा पिलर संख्या 221 लगभग 4 किलोमीटर भारत में स्पर संख्या 2400 के सामने नदी के उस पार रेत के बीच मादक पदार्थ छिपकर रखने की सूचना मिली। इसके बाद एसएसबी के जवानों ने चिन्हित जगह पर पहुंचकर 30 बोरियों में 506 पैकेट गाजा मिला। जिसका वजन 1062.2 किलो गाजा जप्त कर भपटियाही थाना को सुपुर्द किया। एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह के आवेदन के आलोक मे अज्ञात गांजा तस्करों के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 98/25 दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।