up top news today 21 april latest updates weather crime politics cm yogi adityanath akhilesh yadav UP Top News Today: महिला ने ब्‍लेड से काट लिया गला, बस्‍ती में बैंक के पास मिली लाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 21 april latest updates weather crime politics cm yogi adityanath akhilesh yadav

UP Top News Today: महिला ने ब्‍लेड से काट लिया गला, बस्‍ती में बैंक के पास मिली लाश

  • बस्‍ती में एक महिला ने घरेलू झगड़े में खुद का गला काट लिया। गला कटने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाई गई महिला की सर्जरी कर डॉक्‍टरों ने उसकी जान बचा ली। बस्‍ती के ही नगर बाजार थानाक्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: महिला ने ब्‍लेड से काट लिया गला, बस्‍ती में बैंक के पास मिली लाश

UP Top News Today 21 April 2025: यूपी के बस्‍ती में एक महिला ने घरेलू झगड़े में खुद का गला काट लिया। गला कटने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाई गई महिला की सर्जरी कर डॉक्‍टरों ने उसकी जान बचा ली। महिला बस्‍ती के सोनहा थाना क्षे्त्र के एक गांव की रहने वाली है। उसे सुबह आठ बजे जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी पहुंचे परिवारीजनों ने डॉक्‍टरों को बताया कि महिला का गला कट गया है। सूचना पर ओपीडी ड्यूटी कर रहे ईएनटी सर्जन डॉ. एसएस कन्नौजिया को तुरंत बुलाया गया। वह तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वे महिला को तत्काल ओटी में ले गए और एक्स-रे कराया। रिपोर्ट में गले की कई नसें कट गई थीं। महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

वहीं, बस्‍ती के ही नगर बाजार थानाक्षेत्र के नगर कस्बे में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पंकज (उम्र 35 वर्ष) निवासी टेमा के रूप में की। उसके शरीर पर चोट के निशान मिलने की बात भी कही जा रही है। पुलिस ने शव को पौस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

चर्चा में है यूपी के गाजीपुर का ये गांव, चंदा जुटाकर मगई नदी पर बना दिया पुल

गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र के क्‍यामपुर छावनी गांव आजकल चर्चा में है। यहां लोग आपस में चंदा जुटाकर और श्रमदान करके मगई नदी पर पुल बना रहे हैं। गांववालों का कहना है कि दशकों तक इंतजार के बाद पुल के लिए उन्‍होंने खुद से पहल की।

नीले ड्रम और सांप के बाद सूटकेस, यूपी में एक और पति का बेरहमी से कत्‍ल

नीले ड्रम और सांप से डसवाने के बाद सोशल मीडिया में अब कत्‍थई सूटकेस की चर्चा है। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड में पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल की गिरफ्तारी के बाद एक से बढ़कर एक केस आ रहे हैं। अवैध संबंधों में सिर्फ कत्‍ल नहीं हो रहे बल्‍कि‍ अपने गुनाह को छिपाने के लिए एक से बढ़कर एक तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।

माफिया विनोद उपाध्‍याय के भाई के खिलाफ एनबीडब्‍ल्‍यू, इनाम घोषित करने की तैयारी

गोरखपुर के शाहपुर इलाके के प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल से रंगदारी मांगने और घर पर फायरिंग के मामले में नाम आने पर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जा चुके माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करा दिया है। केस में नाम आन के बाद से ही संजय फरार चल रहा है।

बिना पढ़ाई डॉक्‍टर! आर्मेनिया से मेडिकल डिग्री देने वाले भाइयों पर लुकआउट नोटिस

दाखिला कराकर बिना पढ़ाई किए ही मेडिकल की डिग्री देने के लिए बरेली के दो भाइयों ने आर्मेनिया में मेडिकल कॉलेज खोल रखा है। डॉक्टर बनने की चाहत रखने वालों से मोटी रकम लेने के बाद उनको अपने कॉलेज की डिग्री देते हैं। गोरखपुर के अर्पित हास्पिटल के संचालक प्रवीण सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके पास मौजूद एमबीबीएस की डिग्री की जांच में यह बात सामने आई है।

कातिल पत्‍नी ने पुलिस को उलझाने के लिए गढ़ रख थी अलग ही कहानी, बोली-सुबह ही तो…

देवरिया में एक पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधक बने अपने पति की निर्ममता से हत्‍या करा दी। धारदार हथियार से छह बार वार कर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसके बाद शव को एक सूटकेस में भरकर एक खेत में ले जाकर फेंक दिया गया।

UP Weather: यूपी में बढ़ी धूप की तल्‍खी, 2 दिन में पारा पहुंच सकता है 41 पार

यूपी में आंधी-पानी के बाद अब चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की जाने लगी है। मौसम का मिजाज बदल गया है। पुरवा के कमजोर पड़ते ही धूप की तल्खी बढ़ने लगी। रविवार को लखनऊ में तापमान 2.7 की बढ़त के साथ 38.6 डिग्री तक पहुंच गया जो कि शनिवार को 35.9 दर्ज किया गया था।

यूपी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर भर्ती के फर्जी पेपर से 1 करोड़ की वसूली, 3 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग की सहायक प्रोफेसर परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों से करीब एक करोड़ रुपये हड़पने वाले दो भाइयों समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें गोण्डा के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के राजनीतिक शास्त्र का सहायक प्रोफेसर बैजनाथ पाल, अनुदेशक विनय पाल, आयोग के संविदा कर्मचारी महबूब अली हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।